Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Daily SIP: डेली इनकम वाले भी शुरू कर सकते हैं एसआईपी, रोज डालने होंगे इतने रुपये

Daily SIP: डेली इनकम वाले भी शुरू कर सकते हैं एसआईपी, रोज डालने होंगे इतने रुपये

अगर कोई व्यक्ति किसी म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए पेटीएम प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहा है, तो न्यूनतम दैनिक SIP राशि 21 रुपये है। वहीं एक दिन के लिए अधिकतम निवेश 1001 रुपये है। कई फंड ऐप और प्लेटफॉर्म हैं जिन्होंने न्यूनतम दैनिक SIP निवेश राशि 100 रुपये है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jun 11, 2024 19:13 IST, Updated : Jun 11, 2024 19:13 IST
SIP- India TV Paisa
Photo:FILE एसआईपी

म्यूचुअल फंड हाउस निवेशकों को सुविधा के अनुसार SIP फ्रीक्वेंसी चुनने का विकल्प देते हैं। म्यूचुअल फंड सब्सक्राइबर्स को दैनिक, मासिक या त्रैमासिक जैसे SIP निवेश विकल्प मिलते हैं। मौजूदा समय में मंथली सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) म्यूचुअल फंड में निवेश करने का सबसे पसंदीदा तरीका है। लेकिन धीरे-धीरे, लोगों की दैनिक SIP के प्रति रुचि बढ़ रही है। दैनिक SIP में, निवेशक SIP शुरू करने के लिए कोई भी दिन चुन सकता है। दैनिक SIP आमतौर पर SIP आवेदन पत्र जमा करने की तिथि से 30 दिनों के बाद रजिस्टर्ड होता है।

दैनिक SIP में न्यूनतम निवेश राशि क्या है?

अगर कोई व्यक्ति किसी म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए पेटीएम प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहा है, तो न्यूनतम दैनिक SIP राशि 21 रुपये है। वहीं एक दिन के लिए अधिकतम निवेश 1001 रुपये है। कई फंड ऐप और प्लेटफॉर्म हैं जिन्होंने न्यूनतम दैनिक SIP निवेश राशि 100 रुपये है।

दैनिक SIP की न्यूनतम अवधि क्या है?

न्यूनतम दैनिक SIP अवधि एक महीना है। अगर अंतिम तिथि का उल्लेख नहीं किया गया है, तो म्यूचुअल फंड तब तक SIP जारी रखेगा जब तक कि उसे निवेशक से समाप्ति नोटिस नहीं मिल जाता है या SIP पंजीकरण फॉर्म में दिए गए निर्देश, जो भी पहले हो। 

दैनिक SIP पंजीकरण करने की प्रक्रिया क्या है?

दैनिक म्यूचुअल फंड SIP पंजीकरण को पूरा करने की प्रक्रिया मासिक या त्रैमासिक SIP पंजीकरण के समान ही है। निवेशकों को SIP पंजीकरण फॉर्म के साथ NACH फॉर्म भरना होगा और फिर इसे म्यूचुअल फंड कार्यालय या किसी आधिकारिक स्वीकृति केंद्र या रजिस्ट्रार CAMS/कार्वी के पास जमा करना होगा।

क्या आप ऑनलाइन दैनिक SIP खोल सकते हैं?

हां, म्यूचुअल फंड हाउस निवेशकों को ऑनलाइन पंजीकरण सहित आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दैनिक SIP खोलने की अनुमति देते हैं। दैनिक एसआईपी खोलने के लिए निवेशक को SIP पंजीकरण फॉर्म के साथ योजना आवेदन फॉर्म जमा करना होता है। पहली बार निवेश करने वाले निवेशकों को दैनिक SIP पंजीकरण के लिए CKYC फॉर्म के साथ पैन और आधार जमा करना होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement