Saturday, April 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. लाडो लक्ष्मी योजना: सिर्फ इन महिलाओं को ही हर महीने मिलेंगे ₹2100, सभी के खाते में नहीं आएंगे पैसे

लाडो लक्ष्मी योजना: सिर्फ इन महिलाओं को ही हर महीने मिलेंगे ₹2100, सभी के खाते में नहीं आएंगे पैसे

हरियाणा में सभी महिलाओं को 2100 रुपये की मदद नहीं मिलेगी। हरियाणा सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए कुछ नियम और शर्तें तय की हैं। राज्य की जो महिलाएं इन नियम और शर्तों पर खरी उतरेंगी, सिर्फ उन्हीं महिलाओं को ही हर महीने 2100 रुपये की आर्थिक मदद प्राप्त होगी।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Mar 18, 2025 19:24 IST, Updated : Mar 18, 2025 19:24 IST
Lado Laxmi Yojana, Lado Laxmi Yojana eligibility, haryana Lado Laxmi Yojana, Lado Laxmi Yojana harya
Photo:FREEPIK किन महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2100 रुपये

Lado Lakshmi Yojana: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए सोमवार को 2.05 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। हरियाणा के इस बजट में राज्य की महिलाओं के लिए ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ के लिए 5000 करोड़ रुपये के आवंटन की भी घोषणा की गई है। लाडो लक्ष्मी योजना के तहत हरियाणा की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे। बताते चलें कि पिछले साल अक्टूबर में हुए हरियाणा विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी ने सत्ता में लौटने पर महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की सहायता राशि देने का वादा किया था।

किन महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2100 रुपये

हालांकि, हरियाणा में सभी महिलाओं को 2100 रुपये की मदद नहीं मिलेगी। हरियाणा सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए कुछ नियम और शर्तें तय की हैं। राज्य की जो महिलाएं इन नियम और शर्तों पर खरी उतरेंगी, सिर्फ उन्हीं महिलाओं को ही हर महीने 2100 रुपये की आर्थिक मदद प्राप्त होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरियाणा में जिन महिलाओं के पास एक्टिव बीपीएल राशन कार्ड हैं, सिर्फ उन महिलाओं को ही हर महीने 2100 रुपये की मदद मिलेगी। इसके साथ ही, महिलाओं के पास परिवार पहचान पत्र होना भी अनिवार्य है। इसके अलावा, महिलाओं का बैंक खाता, उनके आधार कार्ड के साथ लिंक होना चाहिए।

एक भी शर्त पूरी नहीं हुई तो खाते में नहीं आएंगे पैसे

अगर हरियाणा में जो महिलाओं इन सभी पात्रताओं को पूरा कर लेती हैं, उनके बैंक खाते में हर महीने 2100 रुपये आने शुरू हो जाएंगे। हालांकि, जिन महिलाओं के पास बीपीएल राशन कार्ड नहीं है, परिवार पहचान पत्र नहीं है और बैंक अकाउंट आधार के साथ लिंक नहीं है तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। ध्यान रखें कि हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना के तहत हर महीने 2100 रुपये पाने के लिए इन तीनों शर्तों को पूरा करना अनिवार्य है। अगर इन तीनों में से एक भी शर्त पूरी नहीं होती है तो आपको लाभ नहीं मिल पाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement