Friday, March 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. मोबाइल पर कैसे बुक करें Online General Ticket, यहां जानें सबसे आसान प्रोसेस

मोबाइल पर कैसे बुक करें Online General Ticket, यहां जानें सबसे आसान प्रोसेस

आप अपने मोबाइल फोन पर अनरिजर्व्ड टिकट भी बुक कर सकते हैं। भारतीय रेल ने जनरल क्लास में सफर करने के लिए UTS मोबाइल ऐप लॉन्च किया था। इस ऐप के जरिए आप जनरल क्लास का पेपरलेस टिकट खरीद सकते हैं। ये टिकट आपके ऐप में ही रहता है और टीटीई के आने पर आप इसे दिखा सकते हैं।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Feb 17, 2025 14:05 IST, Updated : Feb 17, 2025 14:05 IST
indian railways, indian railways general ticket, general ticket booking, online general ticket booki
Photo:KONKAN RAILWAYS मोबाइल में ही टिकट देखकर चला जाएगा टीटीई

How to book online general class ticket: डिजिटल हो रहे भारत में लोगों का जीवन काफी बदल चुका है। एक समय था जब रेल यात्रियों को टिकट बुक करने के लिए काउंटर पर घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ता था। लेकिन आज के समय में 80 प्रतिशत से भी ज्यादा रिजर्वेशन टिकट ऑनलाइन ही बुक होती हैं। लेकिन, जनरल क्लास में सफर करने वाले ज्यादातर यात्री आज भी काउंटर पर खड़े होकर ही टिकट खरीदते हैं। जबकि, जनरल क्लास में यात्रा करने के लिए भी ऑनलाइन टिकट खरीदी जा सकती है। जनरल क्लास में यात्रा के लिए अनरिजर्व्ड टिकट बुक करने के लिए एक मोबाइल ऐप भी उपलब्ध है।

मोबाइल में ही टिकट देखकर चला जाएगा टीटीई 

जी हां, आप अपने मोबाइल फोन पर अनरिजर्व्ड टिकट भी बुक कर सकते हैं। भारतीय रेल ने जनरल क्लास में सफर करने के लिए UTS मोबाइल ऐप लॉन्च किया था। इस ऐप के जरिए आप जनरल क्लास का पेपरलेस टिकट खरीद सकते हैं। ये टिकट आपके ऐप में ही रहता है और टीटीई के आने पर आप इसे दिखा सकते हैं। यहां हम जानेंगे कि UTS मोबाइल ऐप से आप कैसे जनरल क्लास का टिकट बुक कर सकते हैं।

UTS ऐप से जनरल टिकट बुक करने का प्रोसेस

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से यूटीएस ऐप डाउनलोड करना होगा।
  • अब अपने मोबाइल नंबर के जरिए अकाउंट बनाएं और रजिस्टर करें।
  • बुकिंग मोड जैसे- जर्नी टिकट, क्विक बुकिंग, प्लेटफॉर्म टिकट, सीजन टिकट या क्यूआर बुकिंग में से कोई एक मोड चुनें।
  • बुक एंड ट्रैवल (पेपरलेस) ऑप्शन को चुनें। इससे आपको टिकट का प्रिंट लेने की जरूरत नहीं होगी और आप टीटीई को मोबाइल फोन में ही डिजिटल टिकट दिखा सकते हैं। 
  • अब आपको प्रस्थान और आगमन स्टेशन का नाम डालना होगा।
  • Get Fare पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भरें।
  • पेमेंट के लिए यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, RWallet या नेट बैंकिंग में से कोई एक ऑप्शन चुनें।
  • बुक टिकट पर क्लिक करें।
  • पेमेंट ऑप्शन चुनें और पेमेंट पूरी करें।
  • पेमेंट करते ही आपकी जनरल क्लास की टिकट सफलतापूर्वक बुक हो जाएगी।

इस बात का रखें खास ध्यान

ध्यान रहे कि बुक एंड ट्रैवल (पेपरलेस) ऑप्शन के साथ आप रेलवे स्टेशन या रेलवे लाइन के पास रहकर टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। इसके लिए आपको रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले ही टिकट बुक करना होगा। आप चाहें तो घर पर ही टिकट बुक कर सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement