Wednesday, November 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. हर महीने 2000 रुपये जमा करने से सुकन्या समृद्धि योजना में 21 साल बाद कितना पैसा मिलेगा? जानिए पूरा कैलकुलेशन

Sukanya Samriddhi Yojana: हर महीने 2000 रुपये जमा करने से सुकन्या योजना में 21 साल बाद कितना पैसा मिलेगा? जानिए पूरा कैलकुलेशन

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) एक सुरक्षित और भरोसेमंद तरीका है, जिससे आप अपनी बेटी का भविष्य मजबूत बना सकते हैं। इस योजना में जो भी पैसा आप निवेश करते हैं, उस पर मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी अमाउंट पूरी तरह से गारंटीड होता है।

Edited By: Shivendra Singh
Published : Oct 12, 2025 07:32 pm IST, Updated : Oct 12, 2025 07:32 pm IST
Sukanya Samriddhi Yojana- India TV Paisa
Photo:CANVA सुकन्या समृद्धि योजना

Sukanya Samriddhi Yojana: बेटियों के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) एक भरोसेमंद और गारंटीड इन्वेस्टमेंट ऑप्शन बन चुका है। इस योजना में निवेश करने से माता-पिता अपनी बेटी की पढ़ाई, करियर और शादी के लिए वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं। इसमें निवेश पर मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी अमाउंट पूरी तरह गारंटीड होता है।

कैसे करें निवेश?

इस योजना में केवल 10 साल से कम उम्र की बेटियों के नाम पर खाता खोला जा सकता है। न्यूनतम 250 रुपये सालाना और अधिकतम 1.5 लाख रुपये सालाना जमा किया जा सकता है। पैसा केवल 15 साल तक ही जमा करना होता है, लेकिन खाता 21 साल तक एक्टिव रहता है। फिलहाल सरकार इस पर 8.2% की सालाना ब्याज दर दे रही है। सरकार हर तिमाही इसके ब्याज दर को तय करती है। इस योजना में निवेश करने पर टैक्स छूट भी मिलती है और मैच्योरिटी पर मिलने वाला ब्याज पूरी तरह टैक्स-फ्री होता है।

2000 रुपये महीना निवेश पर मैच्योरिटी अमाउंट

मान लीजिए कि आपकी बच्ची की उम्र इस वक्त 1 साल है और आप अभी से हर महीना 2000 रुपये सुकन्या समृद्धि योजना में जमा करते हैं। यानी सालाना निवेश 24,000 रुपये होगा। 15 साल तक यह राशि जमा करने पर कुल निवेश 3.60 लाख रुपये बनता है। अगर ब्याज दर 8.2% मानकर कंपाउंडिंग की जाए, तो 21 साल बाद मैच्योरिटी अमाउंट 11.08 लाख रुपये होगा है। इसका मतलब है कि जमा पूंजी से ढाई गुना से ज्यादा राशि मिलती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि 16वें से 21वें साल तक कोई नया पैसा जमा नहीं करना पड़ता, लेकिन पहले से जमा राशि पर ब्याज लगातार जुड़ता रहता है। यही वजह है कि 21 साल बाद कुल राशि बढ़कर करीब 11.08 लाख रुपये तक पहुंच जाती है।

साल सालाना जमा अनुमानित बैलेंस
1 24,000 रुपये 25,053 रुपये
5 24,000 रुपये 1,47,564 रुपये
10 24,000 रुपये 3,66,399 रुपये
15 24,000 रुपये 6,90,929 रुपये
21 0 11,49,139 रुपये

पैसा कब निकाला जा सकता है?

पूरे पैसे को खाता खुलने के 21 साल बाद ही निकाला जा सकता है। लेकिन यदि बेटी 18 साल की हो और पढ़ाई के लिए फंड की जरूरत हो, तो इस समय तक 50% राशि पहले ही निकाली जा सकती है। बाकी रकम मैच्योरिटी पर मिलती है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement