Thursday, May 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Thematic फंड्स बन रहे निवेशकों की पसंद, Midcap और Smallcap से दिया ज्यादा रिटर्न

Thematic फंड्स बन रहे निवेशकों की पसंद, Midcap और Smallcap से दिया ज्यादा रिटर्न

Thematic funds ने एक ज्यादा रिस्क वाले फंड्स माने जाते हैं। 2023 के जनवरी से अक्टूबर अंत तक Thematic फंड्स में 22,871 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। कई थीम बेस्ड फंड्स ने मिडकैप, स्मॉलकैप और लार्जकैप म्यूचुअल फंड्स से ज्यादा रिटर्न दिया है।

Abhinav Shalya Edited By: Abhinav Shalya
Published on: December 05, 2023 13:17 IST
Thematic funds - India TV Paisa
Photo:PIXABAY Thematic funds

हाल के कुछ वर्षों में म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने के चलन में काफी बढ़ोतरी देखी गई है। जानकार भी कहते हैं अगर लंबी अवधि के नजरिए से म्यूचुअल फंड में निवेश किया जाए तो आप लंबे समय में अच्छी वैल्थ क्रिएट कर सकते हैं। निवेशक भी इस बात को पूरी तरह से समझ गए हैं और जमकर म्यूचुअल फंड्स में पैसा लगा रहे हैं। पिछले तीन वर्षों के डेटा की बात की जाए तो स्मॉल कैप, मिड कैप के साथ थीम बेस्ड फंड्स यानी Thematic पर भी निवेशकों ने खूब भरोसा जताया है। 

Midcap से ज्यादा Thematic फंड्स में आया निवेश

एम्फी की ओर से जारी किए गए 2023 के जनवरी से अक्टूबर अंत तक Thematic फंड्स में 22,871 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। मिडकैप में इस दौरान 18,855 करोड़ का इनफ्लो आया है। वहीं, लार्ज कैप फंड्स से 2,894 करोड़ रुपये की निकासी की गई है। हालांकि, स्मॉलकैप फंड्स में  Thematic से ज्यादा 32,939 करोड़ रुपये का फंड जनवरी-अक्टूबर 2023 के बीच देखा गया है। 

यही हाल करीब 2022 में  जनवरी-अक्टूबर के दौरान देखने को मिला था। Thematic फंड्स में इस अवधि में 19,688 करोड़ रुपये, मिडकैप में 17,411 करोड़ रुपये, स्मॉल कैप में 16,172 करोड़ रुपये और लार्ज कैप में 14,738 करोड़ रुपये का इनफ्लो आया था। 

इसके अलावा 2021 में स्मॉलकैप 1,998 करोड़ रुपये, मिडकैप में 7,629 करोड़ रुपये और  Thematic फंड्स में 20,246 करोड़ रुपये का निवेश देखने को मिला था। वहीं, लार्ज कैप में 325 करोड़ का आउटफ्लो देखने को मिला था। 

Thematic फंड्स रिस्क अधिक

 Thematic फंड्स की खासियत यह होती है कि इसमें केवल एक थीम में ही निवेश किया जाता है। इस कारण से इन्हें अधिक रिस्क वाला फंड माना जाता है। 

Thematic फंड्स का रिटर्न 

बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट में बताया गया लार्ज कैप फंड ने पिछले तीन वर्षों (ट्रेलिंग आधार पर) करीब 17 प्रतिशत, मिड और स्मॉलकैप फंड्स ने 26 और 33 प्रतिशत का सालाना रिटर्न दिया है। हालांकि, इस दौरान पीएसयू और इन्फ्रा आधारित Thematic फंड्स ने औसत 36 और 33 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement