Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने 10 लाख के निवेश को बनाया 7.26 करोड़ रुपये, निवेशकों को मिला छप्पड़फाड़ रिटर्न

इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने 10 लाख के निवेश को बनाया 7.26 करोड़ रुपये, निवेशकों को मिला छप्पड़फाड़ रिटर्न

जहां तक एसआईपी के जरिये निवेश की बात है तो इस फंड में मासिक 10,000 रुपये का निवेश 22 साल में 2.9 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि वास्तविक निवेश केवल 26.4 लाख रुपये रहा है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Nov 12, 2024 08:04 pm IST, Updated : Nov 12, 2024 08:04 pm IST
Mutual Fund- India TV Paisa
Photo:FILE म्यूचुअल फंड

मौजूदा समय में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। हालांकि, इसके बावजूद म्यूचुअल फंड में सिप के जरिये रिकॉर्ड निवेश हो रहा है। अक्टूबर में SIP निवेश का आंकड़ा 25,323 करोड़ रुपये रहा। यानी निवेशकों को बाजार में जारी गिरावट का भी डर नहीं है। उनको पता है कि लंबे समय में म्यूचुअल फंड में किया निवेश बंपर रिटर्न देगा। आज हम आपको ऐसे की एक म्यूचुअल फंड स्कीम के बारे में बता रहे हैं, जिसने लंबे समय में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। हम बात कर रहे हैं, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी एसेट फंड के बारे में। इस फंड ने 22 साल पहले 10 लाख रुपये के निवेश को आज 7.26 करोड़ रुपये हो गया है। आंकड़ों के मुताबिक, इसी अवधि में यही रकम इसके बेंचमार्क यानी निफ्टी 200 टीआरआई में केवल 3.36 करोड़ रुपये हुई। 

फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट 59,495 करोड़ 

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी एसेट फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी एयूएम 59,495 करोड़ रुपये रहा है। यानी इंडस्ट्री में कुल मल्टी एसेट एलोकेशन के एयूएम का करीब 48 फीसदी हिस्सा इसी फंड हाउस के पास है। इसका मतलब यह है कि निवेशकों ने इस स्कीम पर जमकर भरोसा किया है। आंकड़े बताते हैं कि 31 अक्तूबर, 2002 को आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी एसेट फंड में किया गया। 10 लाख रुपये का निवेश इस साल 30 सितंबर तक सालाना 21.58 फीसदी चक्रवृद्धि की दर से रिटर्न दिया है। बेंचमार्क निफ्टी 200 टीआरआई में यही निवेश का रिटर्न केवल 17.39 फीसदी रहा है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी-एसेट फंड इक्विटी, डेट और एक्सचेंज ट्रेडेड कमोडिटी डेरिवेटिव्स/गोल्ड ईटीएफ की यूनिट्स/सिल्वर ईटीएफ यूनिट्स रीट और इनविट्स में निवेश करता है। यह अपनी संपत्ति का कम से कम 10% तीन या अधिक एसेट क्लास में निवेश करता है।

SIP निवेशकों को भी मिला शानदार रिटर्न 

जहां तक एसआईपी के जरिये निवेश की बात है तो इस फंड में मासिक 10,000 रुपये का निवेश 22 साल में 2.9 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि वास्तविक निवेश केवल 26.4 लाख रुपये रहा है। यानी सीएजीआर 18.37 फीसदी की दर से रिटर्न मिला है। स्कीम के बेंचमार्क में यही निवेश सालाना 14.68 फीसदी की दर से रिटर्न दिया है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी के एमडी और सीईओ निमेश शाह कहते हैं, हमारे फंड की धन सृजन की यात्रा विभिन्न एसेट क्लास में अनुशासित एसेट अलोकेशन की शक्ति का एक मजबूत प्रमाण है। इस दृष्टिकोण ने हमारे निवेशकों को लंबी अवधि में लाभकारी निवेश परिणामों से लाभान्वित किया है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड में, हम एक समर्पित टीम की विशेषज्ञता पर भरोसा करते हैं जिसमें इक्विटी, डेट और कमोडिटी के फंड मैनेजर शामिल हैं। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement