Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. दिल्ली—मुंबई जितने किराये में घूम आइये विदेश, सिर्फ 5,555 रुपये में मिल रहा है इस खूबसूरत देश का टिकट

दिल्ली-मुंबई जितने किराये में घूम आइये विदेश, सिर्फ 5,555 रुपये में मिल रहा है इस खूबसूरत देश का टिकट

इस ऑफर के तहत यात्रियों को 15 मई, 2023 से लेकर 25 अक्‍टूबर, 2023 तक हर सोमवार, मंगलवार और बुधवार को 5555 रूपये की यह सुपर डील मिलेगी

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : May 17, 2023 17:08 IST, Updated : May 17, 2023 18:24 IST
Vietjet offers - India TV Paisa
Photo:FILE Vietjet offers

अगर आप ग​र्मी की छु​ट्टियों में गोवा, मुंबई या केरल घूमने की सोच रहे हैं तो हम आपसे कहेंगे कि इससे बेहतर आप विदेश घूम आइये, ये आपको सस्ता पड़ेगा। वियतनाम की सबसे बड़ी निजी एयरलाइन, वियतजेट ने खासकर भारतीयों के लिये तैयार किये गये प्रमोशन की घोषणा की है। इसके तहत वियतजेट यात्रियों को मात्र 5555 रुपये में हवाई टिकट की पेशकश कर रहा है। 

इस ऑफर के तहत यात्रियों को 15 मई, 2023 से लेकर 25 अक्‍टूबर, 2023 तक हर सोमवार, मंगलवार और बुधवार को 5555 रूपये की यह सुपर डील मिलेगी, जिसमें वे सबसे कम कीमत पर टिकट खरीद सकेंगे। बता दें कि इसमें भारत और वियतनाम में छुट्टी के दिनों को छोड़कर अन्य सभी दिनों में यह फायदा मिलेगा। 

ho chi minh city

Image Source : FILE
ho chi minh city

वियतजेट द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार यात्री वियतनाम (HCMC/Hanoi) और भारत (Mumbai/New Delhi/Ahmedabad) को जोड़ने वाले सभी रूट्स के लिये वियतजेट एयर मोबाइल ऐप पर तथा www.vietjetair.com पर यह ऑफर प्राप्‍त कर सकते हैं। यह ऑफर 1 अगस्‍त, 2023 से लेकर 15 दिसंबर, 2023 तक की उड़ानों पर उपलब्‍ध है।

 इसके अलावा, 10 मई और 15 अगस्‍त, 2023 के बीच फ्लाइट टिकट खरीदने वाले यात्रियों को 350 रूपये [लगभग 100,000 VND ] का एक ई-वाउचर मिल सकता है। इस ई-वाउचर को वियतनाम की सभी घरेलू उड़ानों और वियतजेट के अंतर्राष्‍ट्रीय नेटवर्कों पर अगले फ्लाइट टिकट खरीदने के दौरान रिडीम कराया जा सकता है और यह 10 अगस्‍त से 31 दिसंबर, 2023 तक वैध रहेगा। 

ho chi minh city

Image Source : FILE
ho chi minh city

इसके अलावा, वियतजेटस्‍कायजॉय रिवार्ड प्रोग्राम में शामिल होने वाले सदस्‍य 500 स्‍कायपॉइंट्स पाएंगे। यात्री स्‍कायजॉय एप्‍लीकेशन या https://skyjoy.vietjetair.com/ पर वियतजेट फ्लाइट टिकट्स और दुनियाभर के 250 से ज्‍यादा कलनरी, खरीदारी एवं ट्रैवेल ब्राण्‍ड्स में रिडीम कर ज्यादा का फायदा उठा सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement