Monday, April 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. जुलाई-सितंबर तिमाही में मकानों की बिक्री 22% घटी, आठ शहरों में बिके 33,304 मकान

जुलाई-सितंबर तिमाही में मकानों की बिक्री 22% घटी, आठ शहरों में बिके 33,304 मकान

देश के आठ प्रमुख शहरों में मकानों की बिक्री 30 सितंबर को समाप्‍त तिमाही में 22 प्रतिशत घटकर 33,304 इकाई रह गई। प्रोपइक्विटी रिसर्च ने यह निष्कर्ष निकाला है।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Updated on: November 08, 2016 18:35 IST
जुलाई-सितंबर तिमाही में मकानों की बिक्री 22% घटी, आठ शहरों में बिके 33,304 मकान- India TV Paisa
जुलाई-सितंबर तिमाही में मकानों की बिक्री 22% घटी, आठ शहरों में बिके 33,304 मकान

नई दिल्‍ली। देश के आठ प्रमुख शहरों में मकानों की बिक्री 30 सितंबर को समाप्‍त तिमाही में 22 प्रतिशत घटकर 33,304 इकाई रह गई। रियल एस्टेट डेटा, अनुसंधान व विश्लेषण फर्म प्रोपइक्विटी रिसर्च ने एक रिपोर्ट में यह निष्कर्ष निकाला है।

  • इस साल दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) में गुड़गांव, नोएडा, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, पुणे व चेन्नई में 42,461 मकान बिके थे।
  • कमजोर मांग के चलते प्रमुख शहरों में मकानों की मांग 22 प्रतिशत घटी है, जबकि डेवलेपर भारी छूट व दूसरे प्रोत्साहन भी दे रहे हैं।
  • प्रोपइक्विटी शोध फर्म ने कहा है, वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही के दौरान देशभर में सभी प्रमुख बाजार काफी सुस्त रहे।
  • सभी तरफ से नरमी के संकेत मिल रहे थे।
  • मकानों की नई परियोजनाओं में भी 22 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई। पिछली तिमाही के मुकाबले आलोच्य तिमाही में 22,745 इकाइयों में ही काम शुरू हुआ।
  • हालांकि, इस दौरान बिना बिके मकानों का स्टॉक तीन प्रतिशत कम हुआ है।
  • रिपोर्ट के अनुसार दूसरी तिमाही के दौरान सभी शहरों में दाम भी लगातार दबाव में बने रहे।
  • केवल नोएडा में तिमाही दर तिमाही दो प्रतिशत, मुंबई में एक प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
  • हालांकि इस दौरान हैदराबाद में दाम स्थिर रहे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement