Tuesday, April 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. EPF Balance Check: ऑफलाइन और ऑनलाइन आसानी से पता करें PF बैलेंस, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

EPF Balance Check: ऑफलाइन और ऑनलाइन आसानी से पता करें PF बैलेंस, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

EPF Balance Check: आप आसानी से ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाकर पीएफ बैलेंस पता कर सकते हैं। इसके स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के बारे में हम इस आर्टिकल में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

Abhinav Shalya Written By: Abhinav Shalya
Published on: April 12, 2024 13:05 IST
EPFO- India TV Paisa
Photo:FILE EPFO

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के तहत सभी सदस्यों को ईपीएफ स्कीम का फायदा मिलता है। इस स्कीम में कर्मचारी और नियोक्ता वेतन का एक निश्चित हिस्सा पीएफ में जमा करते हैं, जिसका लाभ कर्मचारी रियाटरमेंट और जरूरत पड़ने पर मिलता है। आर्थिक सुरक्षा के साथ-साथ ईपीएफ स्कीम में इंश्योरेंस कवरेज और पेंशन जैसे लाभ भी मिलते हैं।  ईपीएफ में आप आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसका पूरा स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस हम इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं। 

EPF का ऑनलाइन बैंलेस का कैसे लगाए पता

ईपीएफ खाते का ऑनलाइन बैलेंस पता करने के दो तरीके हैं। पहला ईपीएफओ पोर्टल के जरिए और दूसरा उमंग ऐप के जरिए। 

ईपीएफओ पोर्टल

  1. पहले तरीके में आपको ईपीएफओ पोर्टल पर जाना होगा। 
  2. इसके बाद यूएन और पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन करें। 
  3. इसके बाद आपको अपने पीएफ अकाउंट का चयन करना होगा। (अगर आपके एक से ज्यादा खाते हैं।)
  4. अब आपको 'View PF Passbook' पर क्लिक करना होगा। 
  5. इसके बाद आपको अपना पीएफ बैलेंस दिख जाएगा। 

उमंग ऐप

  1. आपको अपने मोबाइल में उमंग ऐप डाउनलोड करना होगा। 
  2. इसके बाद सर्च बार में जाकर ईपीएफओ सर्च करना होगा। 
  3. अब ईपीएफओ सेक्शन में जाकर यूएनएन नंबर दर्ज करें। 
  4. इसके बाद ईपीएफओ में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इसे दर्ज करें।
  5. अब आपके सामने पासबुक आ जाएगी। 
  6. इस पर क्लिक करके आसानी से पीएफ बैलेंस पता कर सकते हैं। 

ईपीएफ बैलेंस ऑफलाइन कैसे पता करें

ईपीएफ में ऑफलाइन बैलेंस भी आप आसानी से पता कर सकते हैं। पहला - एसएमएस और दूसरा- मिस्ड कॉल 

एसएमएस

  1. एसएमएस से बैलेंस पता करने के लिए आपका मोबाइल नंबर यूएएन से लिंक होना चाहिए। 
  2. इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN ENG (ENG शब्द भाषा के लिए है, आप अपनी सुविधानुसार भाषा दर्ज कर सकते हैं।) दर्ज करना है। 
  3. इस मैसेज को आपको 7738299899 पर भेजना है। 
  4. इसके कुछ देर बाद आपको एमएमएस प्राप्त होगा, जिसमें बैलेंस का ब्यौरा होगा। 

मिस्ड कॉल 

आप अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल देकर आसानी से बैलेंस पता कर सकते हैं। मिस्ड कॉल देने के कुछ देर बाद ही एसएमएस प्राप्त हो जाएगा। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement