Thursday, April 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. ₹10,000 की SIP ने बनाए ₹5.31 करोड़, इस स्कीम ने निवेशकों को दिया छप्परफाड़ रिटर्न

₹10,000 की SIP ने बनाए ₹5.31 करोड़, इस स्कीम ने निवेशकों को दिया छप्परफाड़ रिटर्न

जो निवेशक लंबे समय से एसआईपी में निवेश कर रहे हैं, उनके पोर्टफोलियो पर बहुत ज्यादा बुरा असर नहीं पड़ा है। आज हम आपको एक ऐसी म्यूचुअल फंड स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने सिर्फ 10,000 रुपये की एसआईपी को 25 साल में 5.31 करोड़ रुपये का फंड बना दिया।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Mar 03, 2025 8:59 IST, Updated : Mar 03, 2025 9:03 IST
mutual fund, mutual funds, mutual fund sip, sip, mutual funds sip, small cap funds, sectoral funds,
Photo:PINTEREST 25 साल में 17 गुना से भी ज्यादा बढ़ गया पैसा

Mutual Fund SIP: भारतीय शेयर बाजार में पिछले साल सितंबर के आखिर में शुरू हुई गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है। इस गिरावट में निवेशकों की कमाई का एक बड़ा हिस्सा बर्बाद हो गया है। बाजार में जारी इस मंदी से निवेशकों के लाखों करोड़ रुपये डूब गए हैं। इस नॉन-स्टॉप गिरावट की वजह से स्टॉक निवेशकों के साथ-साथ म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले लोगों को भी भारी नुकसान हो रहा है और उनका पोर्टफोलियो भी तहस-नहस हो चुका है। हालांकि, इस गिरावट का सबसे बुरा असर उन म्यूचुअल फंड निवेशकों पर पड़ा है, जिन्होंने कुछ समय पहले ही निवेश शुरू किया है।

19.03% की XIRR से दिया रिटर्न

हालांकि, जो निवेशक लंबे समय से एसआईपी में निवेश कर रहे हैं, उनके पोर्टफोलियो पर बहुत ज्यादा बुरा असर नहीं पड़ा है। आज हम आपको एक ऐसी म्यूचुअल फंड स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने सिर्फ 10,000 रुपये की एसआईपी को 25 साल में 5.31 करोड़ रुपये का फंड बना दिया। यहां हम जिस स्कीम की बात करने जा रहे हैं, उसने 25 साल में 19.03% की XIRR से रिटर्न दिया है। हैरानी की बात ये है कि भारतीय शेयर मार्केट में लगभग 5 महीने से चल रही गिरावट के बावजूद इस स्कीम ने निवेशकों को निराश नहीं किया और इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि इसमें लंबे समय से निवेश जारी रखा गया।

25 साल में 17 गुना से भी ज्यादा बढ़ गया पैसा

जी हां, यहां हम एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड की बात कर रहे हैं। एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड ने अपने निवेशकों को पिछले 25 साल में 19.03 प्रतिशत के XIRR से रिटर्न दिया है। अगर आपने इस स्कीम में 25 साल पहले 10,000 रुपये की भी एसआईपी शुरू की होती तो अभी तक आपका कुल निवेश 30 लाख रुपये का हो जाता है। इस स्कीम ने 30 लाख रुपये के कुल निवेश पर 5.31 करोड़ रुपये का रिटर्न दिया है। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि इस स्कीम ने 25 साल की अवधि में निवेशकों के पैसे को 17 गुना से भी ज्यादा बढ़ा दिया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement