Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. लुधियाना: फोकल पॉइंट इलाके में दो मंजिला बिल्डिंग गिरी, 11 मजदूरों का रेस्क्यू, इनमें 1 की मौत, 1 अभी भी लापता

लुधियाना: फोकल पॉइंट इलाके में दो मंजिला बिल्डिंग गिरी, 11 मजदूरों का रेस्क्यू, इनमें 1 की मौत, 1 अभी भी लापता

लुधियाना के ‘फोकल प्वाइंट’ इलाके में शनिवार देर शाम एक कपड़ा फैक्ट्री की बहुमंजिला इमारत ढह गई। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Mar 08, 2025 08:32 pm IST, Updated : Mar 09, 2025 08:48 am IST
लुधियाना के फोकल पॉइंट इलाके में गिरी बिल्डिंग - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV लुधियाना के फोकल पॉइंट इलाके में गिरी बिल्डिंग

लुधियानाः लुधियाना के फोकल पॉइंट इलाके के फेस 8 में शनिवार देर शाम करीब 6 बजे एक पुरानी 2 मंजिला बिल्डिंग की छत गिर गई। इस हादसे में फैक्ट्री के अंदर कुल 12 मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही थी। इनमें से 11 मजदूरों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला जा चुका है और एक मजदूर की अस्पताल में देर रात इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। फिलहाल अभी भी एक मजदूर के लापता होने की आशंका जताई जा रही है।

बिल्डिंग में चल रहा था मरम्मत का काम

प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक करीब 25 से 30 साल पुरानी इस बिल्डिंग में पिलरों की मरम्मत का काम चल रहा था। इसी दौरान देर शाम अचानक बिल्डिंग ढह गई। सूत्रों के मुताबिक जिस समय यह हादसा हुआ इंडस्ट्री की इस बिल्डिंग में 12 से 15 के करीब मज़दूर अंदर काम कर रहे थे, जिनमें से 11 को NDRF और दमकल विभाग की टीमों ने संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए उन्हें बाहर निकाल गया।

सीएम ने बचाव-कार्य के दिए निर्देश

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि लुधियाना में एक फैक्ट्री की इमारत गिरने की सूचना मिली है। मैंने प्रशासन को स्थिति का तत्काल जायज़ा लेने के निर्देश जारी किए हैं। बचाव टीमें पहुंच गई हैं और उन्होंने अपना काम शुरू कर दिया है। मैं मलबे के नीचे दबे श्रमिकों के शीघ्र सुरक्षित बाहर आने और स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

 

कुछ लोगों को बचाया गया

 लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर जतिंदर जोरवाल ने बताया कि कुछ लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जोरवाल ने संवाददाताओं से कहा, "बचाव अभियान अभी भी जारी है। कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान के लिए फोकल प्वाइंट पुलिस स्टेशन और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के कर्मियों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है।

रिपोर्ट- तुषार भारती, लुधियाना 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement