Name Astrology Horoscope 15 November 2025: अगर आपका नाम B से शुरू होता है तो आप किसी चीज को लेकर उलझन में रहेंगे। वहीं C से नाम वाले लोग कोई महत्वपूर्ण फैसला लेने मे कन्फ्यूजन रहेंगे। जिसके लिए आपको किसी दूसरे की मदद लेनी होगी। D वाले लोग कोई भी फैसला जल्दबाजी में लेने से बचें नहीं तो आपको भारी नुकसान हो सकता है। चलिए अब जानते हैं सभी अक्षरों से शुरू होने वाले नाम के लोगों के लिए ये दिन कैसा रहेगा।
नाम ज्योतिष राशिफल
- A. आज आपकी पुत्री को मनचाही सफलता मिलेगी, अच्छे पद के लिए चयन हो सकता है।
- B. किसी बात को लेकर आप थोड़े उलझन में रहेंगे, लेकिन परिवार के साथ समय बीतने से सब अच्छा हो जायेगा।
- C.कोई महत्वपूर्ण फैसला लेने मे कन्फ्यूजन होगी, लेकिन अपनों की मदद से ये कन्फ्यूजन दूर होगी।
- D.किसी भी काम में आप हड़बड़ी और जल्दबाजी न करें, नही तो वो काम बिगड़ सकता है।
- E. आज आप अपने घर के बुजुर्गों के सेहत का खास ख्याल रखें, समय पर दवाईया देते रहे ।
- F.आज लोगों के प्रति अपनी मीठी वाणी का प्रयोग करें, जिससे लोग आपके किसी काम में मदद करेंगे।
- G.आज कोई नया प्रोजेक्ट मिलने से भविष्य में आपको खूब धन लाभ होगा।
- H.किसी घरेलू काम को पूरा करने में पड़ोसियों का सहयोग मिलेगा, जिससे उनसे रिश्ते और बेहतर होगे ।
- I. आपके लिये आज का दिन कई कामों को निपटाने वाला होगा,जिससे थोड़ा रिलैक्स महसूस करेंगे ।
- J. जीवनसाथी आज आपको कोई सरप्राइज देगें, जिससे आप पूरे दिन प्रसन्न रहेंगे।
- K. दफ्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करेंगे, लेकिन किसी काम की बजह से आप लेट हो सकते हैं।
- L. लवमेट्स के लिए आज का दिन शानदार रहेगा, कहीं बाहर घूमने जा सकते है |
- M. आज का दिन परिवारवालों के साथ बितायेंगे, उनके साथ कहीं बाहर लंच करने जायेंगे।
- N. उत्साह के साथ अपने लक्ष्य को पाने का संकल्प लेगे, आपको सफलता भी मिलेगी।
- O. आपको कारोबार में अच्छी सफलता मिलेगी, आपको आगे बढ़ने के मौके मिलेगे।
- P.परिवार वालों के साथ किसी बात पर विचार विमर्श करेंगे, जिससे समस्या का समाधान निकलेगा ।
- Q.अगर आज आप कोई काम साझेदारी से करेंगे तो आपके लिये फायदेमंद होगा।
- R.समाज में आज प्रतिष्ठा मिलेगी, साथ ही बड़ों से आर्थिक लाभ मिलेगा।
- S.सारकारी कामों में आपको सफलता प्राप्त होगी, आपके घर के रूके हुये काम भी पूरे होगे।
- T. ऑफिस में चल रही किसी समस्या का समाधान आज निकालने में आप सफल होंगे ।
- U.नौकरी में पदोन्नति के योग बन रहे है, साथ ही आपके बिजनेस में लाभ होगा।
- V. सेहत से जुड़ी आपकी परेशानियां दूर होगी, जिससे आप अपने रूके हुये काम पूरे कर लेंगे।
- W. आज का दिन आपके लिये अच्छा रहेगा, संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा।
- X. आज आपको किसी से भी बात करते समय अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें।
- Y. आज आप अपने लिये कपड़ों की खरीदारी करेंगे, जहाँ आपको अच्छा डिस्काउंट भी मिलेगा |
- Z. आजआपको दोस्तोंसे हर तरह कीमदद मिलेगी, काम में आपकी सफलता सुनिश्चित है।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
यह भी पढ़ें: