Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Sita Navami Upay: आज सीता नवमी के दिन जरूर करें ये उपाय, दांपत्य जीवन में आएगी मधुरता, घर में भी बनी रहेगी सुख-समृद्धि

Sita Navami Upay: आज सीता नवमी के दिन जरूर करें ये उपाय, दांपत्य जीवन में आएगी मधुरता, घर में भी बनी रहेगी सुख-समृद्धि

Sita Navami 2024: 16 मई को सीता नवमी का पर्व मनाया जा रहा है। इस दिन इन विशेष उपायों को करने से घर-परिवार में खुशहाली और सुख-समृद्धि आती है। तो यहां जानिए कि सीता नवमी के दिन किन उपायों को करना शुभ होगा।

Written By : Acharya Indu Prakash Edited By : Vineeta Mandal Updated on: May 16, 2024 7:00 IST
Sita Navami Upay- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Sita Navami Upay

Sita Navami Upay: सप्ताह का गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है। इस दिन विष्णु नारायण की उपासना करना पुण्यकारी माना जाता है। इसके अलावा बता दें कि आज यानी कि 16 मई को सीता नवमी का पर्व भी मनाया जा रहा है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, वैशाख शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि के दिन ही धरती पर मां सीता प्रकट हुई थी।  कहते हैं इस दिन जो कोई भी व्रत करता है, उसे सोलह महादानों और सभी तीर्थों के दर्शन का फल मिलता है।

जानकी जयंती के दिन माता सीता और श्री राम के मंत्र का 11 बार जप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है- श्री सीतायै नमः। श्री रामाय नमः। इस प्रकार मंत्र जप करके माता सीता और श्री राम,दोनों को पुष्पांजलि चढ़ाकर उनका आशीर्वाद लें। इससे आपके सारे मनोरथ सिद्ध होंगे, आपकी सारी इच्छाएं पूरी होगी। इसके अलावा आज के दिन इन विशेष उपायों को करने से जीवन की समस्त समस्याओं का समाधान मिल जाता है। तो आइए आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं कि आज क्या करना फलदायी रहेगा।

 

  1. अगर आपके जीवनसाथी की सेहत में बारबार उतारचढ़ाव बना रहता है तो अपने जीवनसाथी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए आज चारचार सौ ग्राम सात अलगअलग अनाज लेकर अलगअलग पॉलिथीन में डाल दें और उन सातों अनाज को अलगअलग मंदिरों में दान कर दें।

  2. अगर आपके घर-परिवार में किसी प्रकार की परेशानी चल रही है जिसका सीधा असर आपके दाम्पत्य जीवन पर भी पड़ रहा है तो आज घर की महिला अपने घर की थोड़ीसी धूल लेकर एक चॉकलेटी रंग के कपड़े में बांधकर अपने घर से बहुत दूर किसी विराने में दबा दें।

  3. अगर आपका अपने बिजनेस साझेदार के साथ तालमेल ठीक नहीं चल रहा है या आपका बिजनेस साझेदार आपसे किसी मुद्दे पर खुलकर बात नहीं करता तो आज गमले समेत दो सफेद फूल वाले पौधे लें। उनमें से एक गमले को मंदिर में भेंट कर दें और दूसरे सफेद फूल के पौधे को अपने बिजनेस साझेदार को गिफ्ट कर दें।

  4. अगर आप किसी को पसंद करते हैं और उसे अपना हमसफर बनाना चाहते हैं लेकिन आपके हमसफर की खराब आर्थिक स्थिति के चलते आपके मन पसंद विवाह में अड़चनें आ रही हैं तो आज मां लक्ष्मी के सामने घी का दीपक जलाएं और किसी छोटी कन्या के पैर छूकर आशीर्वाद लें।

  5. अपने मन की शांति के लिए आज पके हुए सफेद बासमती चावल में पिसी हुई शक्कर डालकर सफेद रंग की गाय को खिलाएं और साथ ही दोनों हाथ जोड़कर गौ माता का आशीर्वाद लें। आज ऐसा करने से आपके मन को शांति मिलेगी जिससे आपको अच्छा महसूस होगा।

  6. अपने घर की सुख-समृद्धि के लिए आज सफेद साफ रूई की बाती बनाकर घी में डुबोकर रख दें और आज पूरा दिन रखा रहने दें। अगले दिन उन सारी रूई की बाती को एक डिब्बी में डालकर किसी मंदिर में दे आएं। आज ऐसा करने से आपके घर की सुखसमृद्धि बनी रहेगी।

  7. अगर आप अपनी पढ़ाई को लेकर कुछ परेशान हैं या किसी कॉलेज में एडमिशन को लेकर दुविधा में हैं तो आज एक मुट्ठी चावल में थोड़ीसी मोटी सफेद मिश्री मिलाकर बहते जल में प्रवाहित कर दें। आज ऐसा करने से आपके पढाई में आ रही परेशानियां दूर होंगी।

  8. अगर आप हर जगह प्रसिद्धि चाहते हैं तो आज आपको किसी किसान से रिक्वेस्ट करके उनकी कमीज का एक धागा लेना चाहिए और अगर सफेद रंग की कमीज का धागा हो तो और अच्छा है। अब उस धागे में हल्कीसी इत्र की खूशबु लगाकर उसे एक डिब्बी में डालकर अपने पास रख लें।

  9. अगर आप अपनी आकर्षक क्षमता को बढ़ाना चाहते हैं तो आज आपको अपने नहाने के पानी में थोड़ा-सा दही डालकर नहाना चाहिए साथ ही मंदिर में दही का दान करना चाहिए। आज ऐसा करने से आपकी आकर्षक क्षमता में अवश्य ही बढ़ोतरी होगी।

  10. अगर आपके दांपत्य जीवन से ऊष्मा समाप्त हो गई है तो आज अपने जीवनसाथी की कोई भूरे रंग की कमीज लेकर उस पर भगवान श्रीराम और माता सीता के इस मंत्र का। मंत्र इस प्रकार है- 'श्री सीतायै नमः।

  11. श्री रामाय नमः।' इस मंत्र का 5 बार जप करें। फिर अपने घर के बाहर कच्ची मिट्टी में गड्ढा खोदकर वह कमीज उसमें दबा दें साथ ही उस गड्ढे में थोड़ासा दही भी डाल दें। अगर आपके जीवनसाथी के पास भूरे रंग की कमीज नहीं है तो बाजार से उनके नाप की एक कमीज खरीदकर उस कमीज पर 5 बार अपने जीवनसाथी का नाम पढ़ने के बाद भगवान श्रीराम और माता सीता के मंत्र का 5 बार जप करें और गड्ढे में वह कमीज दबा दें। फिर जैसा कि मैंने पहले बताया उस गड्ढे में दही डाल दें और उस गड्ढे को मिट्टी से भर दें।

  12. अगर आप अपने मातापिता के साथ अपने रिश्ते को बेहतर बनाये रखना चाहते हैं तो आज के दिन मघा नक्षत्र के दौरान बरगद के पेड़ का स्मरण करते हुए दोनों हाथ जोड़कर प्रणाम करें और अपने रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए प्रार्थना करें।

  13. अगर आप लेखन कार्य में विशेष लाभ पाना चाहते हैं तो आज के दिन मघा नक्षत्र के दौरान अपने गुरु का ध्यान करते हुए प्रणाम करना चाहिये और उन्हें कुछ भेंट स्वरूप उपहार देना चाहिए। साथ ही मघा नक्षत्र के स्वामी ग्रह केतु के इस मंत्र का 21 बार जप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है- 'ॐ स्रां स्रीं स्रौं स: केतवे नम:'।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

Sita Navami 2024: सीता नवमी क्यों मनाई जाती है? यहां जानिए मां जानकी के जन्म से जुड़ी पौराणिक कथा

Mohini Ekadashi 2024: मोहिनी एकादशी पर बन रहे हैं कई शुभ योग का संयोग, इस दिन जरूर करें ये उपाय, प्रभु नारायण पूरे करेंगे हर काज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement