Thursday, March 28, 2024
Advertisement

IPL के बाद इस नई विदेशी लीग में दिख सकता है गेल और अफरीदी जैसे खिलाड़ियों का जलवा

श्रीलंका क्रिकेट जल्द ही लंका प्रीमीयर लीग लाने वाला है। इसके लिए खरीदे जाने वाली खिलाड़ियों की नीलामी सूची में क्रिस गेल, डैरेन सैमी, शाहिद अफरीदी, शकीब अल हसन और मुनाफ पटेल समेत 150 अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ीयों के नाम शामिल हैं।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: September 12, 2020 9:36 IST
Chris Gayle- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/LIONSDENKXIP Chris Gayle

पूरी दुनिया में बढती इंडियन प्रीमीयर लीग ( आईपीएल ) की लोकप्रियता को देखते हुए श्रीलंका क्रिकेट जल्द ही लंका प्रीमीयर लीग लाने वाला है। इसके लिए खरीदे जाने वाली खिलाड़ियों की नीलामी सूची में क्रिस गेल, डैरेन सैमी, शाहिद अफरीदी, शकीब अल हसन और मुनाफ पटेल समेत 150 अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ीयों के नाम शामिल हैं। जिसकी जानकारी श्रीलंका क्रिकेट ने दी है। 

श्रीलंका क्रिकेट ने जारी अधिकारिक बयान में कहा, "प्रत्येक फ्रेंचाइजी 6 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को खरीद सकती है। पांच टीमों को मिलाकर कुल 30 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों और 65 स्थानीय ( श्रीलंका ) क्रिकेटरों के नीलामी की उम्मीद है।"

ये भी पढ़ें - एडम गिलक्रिस्ट ने बाताय ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजी क्रम की कमी को पूरा कर सकता है ये खिलाड़ी

श्रीलंका बोर्ड ने इस टूर्नामेंट के लिए इनोवेटिव प्रोड्क्शन ग्रुप ( आईपीजी ) से कराकर कर लिया है। जो इस टूर्नामेंट को कराने के लिए सभी तरह के काम देखेगा। इस तरह ये टूर्नामेंट पहले अगस्त में खेला जाना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। हलांकि अब ये लीग 14 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच खेली जाएगी। 

ये भी पढ़ें - IPL 2020 : CSK में रैना की भरपाई कर सकता है ये बल्लेबाज, स्कॉट स्टाइरिस ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि लंका प्रीमीयर लीग ( एलपीएल ) में कुल 23 मैच श्रीलंका के तीन स्टेडियम दाम्बुला, पल्लीकेले, और सुरियावा महिंदा राजपक्षे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसमें टीमों के नाम 5 शहरों कोलंबो, कैंडी, गैल, दांबुला और जाफना के नाम पर होंगे। जो इस लीग में भाग लेंगी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement