Thursday, March 28, 2024
Advertisement

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, टायला व्लेमिंक हुईं चोटिल

तीन साल पहले ऑस्ट्रेलिया के लिये पहला मैच खेलने वाली व्लेमिंग दुनिया की सबसे तेज गेंदबाजों में से है।

Bhasha Edited by: Bhasha
Published on: September 16, 2021 14:53 IST
ODI series, India vs Australia, Tayla Vlaeminck, cricket, Sports  - India TV Hindi
Image Source : GETTY Tayla Vlaeminck

ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज टायला व्लेमिंक फिटनेस कारणों से भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और एक टेस्ट मैच नहीं खेलेगी। मुख्य कोच मैथ्यू मोट ने कहा कि व्लेमिंक आगामी मैचों से बाहर होने वाली अकेली खिलाड़ी है। वह टी20 सीरीज खेल सकती हैं। 

उन्होंने कहा ,‘‘ टायला को विक्टोरिया में प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी है। हम उसकी हालात पर नजर रखे हुए हैं। हमें उसके वर्कलोड का मैनेजमेंट सही तरीके से करना होगा। ’’ 

यह भी पढ़ें- IPL 2021 : स्टेडियम में दर्शकों की वापसी से उत्साहित हैं केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन

तीन साल पहले ऑस्ट्रेलिया के लिये पहला मैच खेलने वाली व्लेमिंग दुनिया की सबसे तेज गेंदबाजों में से है। अनुभवी तेज गेंदबाज मेगान शट भी अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण नहीं खेल रही हैं। 

ऐसे में एलिसे पैरी को युवा गेंदबाजों का नेतृत्व करना होगा। पहला वनडे 21 सितंबर को मैके में खेला जायेगा। भारतीय टीम के दौरे का अंत 10 अक्टूबर को गोल्ड कोस्ट में तीसरे और आखिरी टी20 से होगा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement