Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. BBL : पाकिस्तानी गेंदबाज के 'गला काट' जश्न से नाराज हुए क्रिकेट फैंस, सोशल मीडिया पर हो रही है आलोचना

BBL : पाकिस्तानी गेंदबाज के 'गला काट' जश्न से नाराज हुए क्रिकेट फैंस, सोशल मीडिया पर हो रही है आलोचना

बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलने वाले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिश राउफ के जश्न मनाने के तरीके की सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस आलोचना कर रहें हैं।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : Jan 02, 2020 10:41 pm IST, Updated : Jan 02, 2020 10:41 pm IST
Big Bash League, Pakistan pacer Haris Rauf ,  Haris Rauf ,  throat slashing celebration, Sydney Thun- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Haris Rauf

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिश राउफ ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। राउफ बीबीएल में मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलते हैं और अब तक उन्होंने तीन मैच में कुल 10 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। हालांकि इस शानदार प्रदर्शन के बीच इस पाकिस्तानी गेंदबाज की खूब आलोचना आलोचना भी हो रही है।

दरअसल सिडनी थंडर के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले में राउफ ने जैसे ही अपनी टीम मेलबर्न स्टार्स को विकेट दिलाई उसके बाद उनका जश्न मनाने के तरीका सोशल मीडिया पर वारयरल हो रहा है। राउफ विकेट लेने के बाद के जश्न मनाते हुए 'गला काटने' का इशारा कर रहे हैं जिसकी वजह से कई दिग्गज और फैंस ने इस अपनी नाराजगी जताई है।

सिडनी थंडर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में इस राउफ ने 24 रन देकर 3 विकेट हासिल किए जिसकी बदौलत इस मेलबर्न की टीम ने इस मैच को जीतने कमायाब हो पाई।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व रग्बी खिलाड़ी डैरयल ब्रोहमैन ने ट्वीट कर अपनी नराजगी जताते हुए लिखा, "इस तरह से विकेट लेने के बाद हर बार गला काटने का इशारा करना क्या जरूरी है। इसमें कोई शक नहीं की यह एक अच्छा गेंदबाज है लेकिन विकेट लेने के बाद ऐसा कुछ करना सही नहीं।" 

 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement