Friday, April 19, 2024
Advertisement

ICC वर्ल्ड कप में 2027 से 14 टीमें होंगी शामिल, T20 WC का हर 2 साल में आयोजन

ICC के आठ साल के अगले फ्यूचर टूर्स कार्यक्रम (एफटीपी) में T0 विश्व कप हर दो साल में होगा जबकि 50 ओवरों के विश्व कप में 2027 से 14 टीमें भाग लेंगी। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: June 01, 2021 23:03 IST
ICC वर्ल्ड कप में 2027 से 14...- India TV Hindi
Image Source : GETTY ICC वर्ल्ड कप में 2027 से 14 टीमें होंगी शामिल, T20 WC का हर 2 साल में आयोजन

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के आठ साल के अगले फ्यूचर टूर्स कार्यक्रम (एफटीपी) में T0 विश्व कप हर दो साल में होगा जबकि 50 ओवरों के विश्व कप में 2027 से 14 टीमें भाग लेंगी। आईसीसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी । अगले चक्र में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के चार सत्र और दो चैम्पियंस ट्रॉफी खेली जायेंगी।

आईसीसी ने बोर्ड की बैठक के बाद जारी विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ आईसीसी बोर्ड ने 2024 से 2031 तक के शेड्यूल की आज पुष्टि की जिसमें पुरूषों का क्रिकेट विश्व कप और टी20 विश्व कप खेला जायेगा और चैम्पियंस ट्रॉफी फिर से आयोजित होगी।’’

इसमें कहा गया ,‘‘ पुरूषों के विश्व कप में 2027 और 2031 में 14 टीमें होंगी जबकि टी20 विश्व कप में 20 टीमें होंगी जबकि 2024, 2026, 2028 और 2030 में 55 मैच का टूर्नामेंट होगा ।’’ वर्तमान में 50 ओवरों के विश्व कप में दस टीमें होती है। इस बार टी20 विश्व कप में 16 टीमें होंगी । आठ टीमों की चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 और 2029 में खेली जायेगी । आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल्स 2025, 2027, 2029 और 2031 में खेले जायेंगे।

आईसीसी महिला टूर्नामेंट का शेड्यूल पहले ही तय हो चुका है।’’ पुरूष विश्व कप में सात सात टीमों के दो समूह होंगे और शीर्ष तीन तीन टीमें सुपर सिक्स में पहुंचेंगी । इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल होंगे। यही प्रारूप 2003 विश्व कप में भी था। टी20 विश्व कप में पांच पांच के चार समूह होंगे । हर समूह से शीर्ष दो टीमें सुपर आठमें पहुंचेंगी जिसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल होंगे।

आईसीसी बोर्डने अगले चक्र में सभी पुरूष, महिला और अंडर 19 टूर्नामेंटों के मेजबान के निर्धारण की प्रक्रिया को भी मंजूरी दी । पुरूषों के टूर्नामेंटों के मेजबान का चयन सितंबर में होगा जबकि महिलाओं के टूर्नामेंट और टी20 टूर्नामेंटों के मेजबान नवंबर में चुने जायेंगे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement