Friday, April 26, 2024
Advertisement

IND vs AUS : आशीष नेहरा ने तीसरे टेस्ट में इस तेज गेंदबाज को खिलाने की करी वकालत, बताया ये कारण

नेहरा ने कहा,‘‘अगर आप टीम के संयोजन हो देखें, सैनी पहली पसंद है और शारदुल तथा नटराजन दोनों मोहम्मद शमी और उमेश यादव के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किए गए हैं।’’ 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: January 05, 2021 19:51 IST
IND vs AUS: Ashish Nehra advocates to feed this fast bowler in third test, explains this reason - India TV Hindi
Image Source : GETTY/GETTY/TWITTER-@NATARAJAN_91 IND vs AUS: Ashish Nehra advocates to feed this fast bowler in third test, explains this reason 

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि अतिरिक्त गति और उछाल हासिल करने की क्षमता नवदीप सैनी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में तीसरे तेज गेंदबाज के स्थान के लिए ‘पहली पसंद’ बना सकती है। शारदुल ठाकुर और टी नटराजन भी अंतिम एकादश में जगह बनाने की दौड़ में शामिल हैं लेकिन बायें हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज नेहरा का मानना है कि अगर क्रिकेट के तर्क के अनुसार चलें तो गुरुवार से शुरू हो रहे सिडनी टेस्ट में सैनी का चयन होना चाहिए। 

नेहरा ने मंगलवार को पीटीआई से कहा,‘‘अगर आप टीम के संयोजन हो देखें, सैनी पहली पसंद है और शारदुल तथा नटराजन दोनों मोहम्मद शमी और उमेश यादव के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किए गए हैं।’’ 

ये भी पढ़ें - SL vs ENG : श्रीलंका में रिवर्स स्विंग के बूते सफलता हासिल करना चाहेंगे जेम्स एंडरसन

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए अगर टेस्ट टीम के शुरुआती चयन में अगर सैनी उनसे आगे था तो मुझे कोई कारण नजर नहीं आता कि अब वह पिछड़ जाएगा। आपको पहले उसे चुना इसलिए बेशक आपका मानना है कि वह बाकी दो से बेहतर है। क्या ऐसा नहीं है?’’ 

नेहरा से जब यह पूछा गया कि सीमित ओवरों के दो मैचों में लचर प्रदर्शन और फिर चोटिल होने जाने पर गौर नहीं किया जाएगा तो उन्होंने कहा, ‘‘इस तर्क के अनुसार तो लोकेश राहुल (अब चोटिल) को पहले दो टेस्ट में पारी का आगाज करना चाहिए था। ऐसा नहीं हुआ।’’ 

ये भी पढ़ें - पूर्व भारतीय खिलाड़ी अभिषेक यादव AIFF के पहले उप महासचिव नियुक्त हुए

इस तेज गेंदबाज ने बताया कि सिडनी के लिए सैनी क्यों बेहतर विकल्प हैं। 

नेहरा ने कहा, ‘‘सैनी का मजबूत पक्ष उछाल और अतिरिक्त गति है। यह टेस्ट मैच है। नटराज आम तौर पर विकेट कैसे लेता है? जब लोग उसके खिलाफ शॉट खेलने का प्रयास करते हैं। साथ ही आपने भारत ए की ओर से खिलाकर नटराजन को नहीं परखा है, जैसा कि आपने मोहम्मद सिराज से साथ किया है जिसने अपने प्रदर्शन से टीम में जगह बनाई है।’’ 

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : रोहित शर्मा का तीसरे टेस्ट में खेलना लगभग तय, ये खिलाड़ी कर सकता है डेब्यू

उन्होंने कहा, ‘‘इसी तरह सैनी ने भारत ए की ओर से लाल गेंद के कई दौरे करके अपने प्रदर्शन से टीम में जगह बनाई है। टेस्ट मैचों में आम तौर पर बल्लेबाज आउट नहीं होता। आपको उसे आउट करना होता है। यही अंतर है।’’ 

नेहरा ने कहा कि सिडनी में हुए सीमित ओवरों के मैचों से संकेत जाता है कि पिच सपाट थी और ऐसी सतह पर तेज गति फायदेमंद हो सकती है। उन्होंने साथ ही कहा कि मौजूदा आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की शॉर्ट पिच गेंदों का सामना करने में परेशानी भी सैनी के पक्ष में जाती है। 

उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही ऑस्ट्रेलिया की यह टीम शॉर्ट पिच गेंदबाजी के सामने उतनी सहज नहीं है जितने मैथ्यू हेडन या रिकी पोंटिंग जैसे अतीत के खिलाड़ी होते थे। सैनी का बेहतर इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि वह शारदुल या नटराजन की तुलना में बेहतर बाउंसर करता है।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement