Thursday, March 28, 2024
Advertisement

IND vs AUS : एडिलेड टेस्ट में और भी खतरनाक हो जाते हैं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज, आंकड़े कर देंगे हैरान

स्टार्क ने अभी तक पिंक बॉल से सबसे अधिक 42 विकेट लिए हैं, वहीं नाथन लॉयन के नाम 28, हेजलवुड के नाम 26 और पैट कमिंस के नाम 19 विकेट दर्ज हैं।

Lokesh Khera Written by: Lokesh Khera @lokeshkhera29
Updated on: December 16, 2020 23:08 IST
IND vs AUS: Australian bowlers become even more dangerous in Adelaide Test, statistics will surprise- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES IND vs AUS: Australian bowlers become even more dangerous in Adelaide Test, statistics will surprise

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल की आखिरी टेस्ट सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से होने जा रहा है। इस टेस्ट सीरीज पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी है क्योंकि पिछली बार जब भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आया था तो उन्होंने मेजबानों को 2-1 से मात दी थी। हालांकि उस सीरीज में मेजबानों का बॉलिंग अटैक तो वही था जो इस बार है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी में उस दौरान डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की कमी खली थी।

भारत के सामने अब इन दोनों बल्लेबाजों को आउट करने के साथ-साथ डे नाइट मैच खेलने की भी चुनौती है। भारत ने अभी तक एक ही डे नाइट टेस्ट मैच खेला है और वो भी स्वदेश में। ऐसे में विदेशी धरती पर दूधिया रोशनी में खेलना भारत के लिए काफी मुश्किल हो सकता है।

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : कोहली को ‘प्वॉइंट लेस’ लगती है छींटाकशी, लेकिन जरूरत पड़ने पर पीछे नहीं हटेंगे टिम पेन

भारत की चुनौतियां यहीं समाप्त नहीं होती। बात अगर ऑस्ट्रेलियाई अटैक की करें तो उनकी गेंदबाजी यूनिट में कोई बदलाव नहीं है, लेकिन जब यह गेंदबाज डे नाइट मैच खेलते हैं और खासकर अगर पिंक बॉल टेस्ट मैच एडिलेड में हो रहा हो तो वह और ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं।

डे नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आंकड़े

ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक अपने देश में कुल 7 डे नाइट टेस्ट मैच खेले हैं, इनमें से एक भी मुकाबला उन्होंने हारा नहीं है। अगर डे नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो वह काफी लाजवाब रहा है। स्टार्क ने अभी तक पिंक बॉल से सबसे अधिक 42 विकेट लिए हैं, वहीं नाथन लॉयन के नाम 28, हेजलवुड के नाम 26 और पैट कमिंस के नाम 19 विकेट दर्ज हैं। कुल मिलाकर इन चारों गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए डे नाइट टेस्ट में 115 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : एडिलेड टेस्ट से पहले बोले विराट कोहली, पिंक बॉल से टेस्ट मैच खेलना लाल गेंद से खेलने से काफी अलग

इस दौरान मिशेल स्टार्क का स्ट्राइकरेट 35.6, लायन का 55.4, हेजलवुड का 49.5 और कमिंस का 43.2 का रहा है। अगर सिर्फ स्टार्क की बात करें तो वह हर 6 ओवर में किसी एक विपक्षी टीम के बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाते हैं। भारत के लिए यह आंकड़े काफी डराने वाले हैं।

गेंदबाज मैच इनिंग्स ओवर विकेट औसत स्ट्राइक रेट

5 विकेट हॉल

मिशेल स्टार्क 7 13 249.4 42 19.23 35.6 3
नाथन लायन 7 14 258.5 28 25.96 55.4 1
जोश हेजलवुड 6 11 214.3 26 22.38 49.5 1
पैट कमिंस 4 8 137 19 18.57 43.2 1

एडिलेड में खेले जाने वाले डे नाइट टेस्ट में हो जाते हैं और भी खतरनाक

ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक एडिलेड में कुल 4 डे नाइट टेस्ट मैच खेले हैं और इन टेस्ट मैचों में सबसे अधिक 24 विकेट मिशेल स्टार्क ने लिए हैं, वहीं हेजलवुड के नाम 22, नाथन लायन के नाम 18 और पैट कमिंस के नाम 6 विकेट रहे हैं। एडिलेड में इन चारों गेंदबाजों ने मिलकर 70 विकेट लिए हैं। इसका मतलब यह हुआ कि इन चार ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों ने अपने देश में खेले डे नाइट टेस्ट मैचों को 60.86 प्रतिशत विकेट एडिलेड में ही लिए हैं। एडिलेड में स्टार्क, हेजलवुड और लायन का स्ट्राइकरेट और भी बेहतर हो जाता है।

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : इयान चैपल ने बताया प्लान जिससे भारतीय गेंदबाज कर सकते हैं स्टीव स्मिथ को परेशान

गेंदबाज मैच  इनिंग्स ओवर विकेट औसत स्ट्राइक रेट 5 विकेट हॉल
मिशेल स्टार्क 4 7 135.4 24 18 33.9 2
नाथन लायन 4 8 157.1 22 20.95 42.8 1
जोश हेजलवुड 4 8 157.1 18 23.44 52.3 1
पैट कमिंस 2 4 73.4 6 35.66 73.6 0

अब ये आंकड़े साफ करते हैं कि भारती बल्लेबाजों को एडिलेड में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में ये चार ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज किस हद तक परेशान करेंगे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement