Thursday, April 25, 2024
Advertisement

केदार जाधव को चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद का जवाब, कहा- चोटिल इतिहास की वजह से नहीं दी टीम में जगह

केदार जाधव को वेस्टइंडीज के खिलाफ बाकी बचे तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई थी और इसके बाद केदार जाधव काफी मायूस दिखे थे।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: October 26, 2018 9:25 IST
Kedar Jadhav- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Kedar Jadhav

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी केदार जाधव को हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी तीन वनडे मैचों में टीम में इंडिया में जगह नहीं दी गई। गुरुवार को भारतीय सेलेक्टर्स ने बाकी बचे तीन मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया था जिसमें केदार जाधव का नाम शामिल नहीं था। जिसके बाज केदार जाधव खासा मायूस नजर आए थे और उन्होंने कहा था कि मुझे नहीं पता कि मुझे जगह क्यों नहीं दी गई। जाधव के इस बयान पर चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने उन्हें जवाब दिया है और टीम से बाहर रखने का कारण बताया है।

Highlights

  • केदार जाधव को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है
  • केदार जाधव जगह ना मिलने से खासा नाराज दिखे
  • एमएसके प्रसाद ने केदार जाधव को दिया जवाब

केदार जाधव का चोटिल इतिहास पड़ा भारी: केदार जाधव का चोटिल इतिहास उन पर भारी पड़ गया और एमएसके प्रसाद ने भी अपने बयान में यही कहा। एमएसके प्रसाद ने कहा, 'हमने केदार जाधव को इसलिए टीम में शामिल नहीं किया क्योंकि उनका इतिहास चोटों से भरा रहा है। पहले भी कई बार देखा गया है कि वो चोटिल होते हैं और फिर फिट होकर वापसी करते हैं और दोबारा चोटिल हो जाते हैं। हमने एशिया कप 2018 में भी ऐसा ही कुछ देखा था।'

केदार जाधव की फिटनेस परखना चाहते थे: चीफ सेलेक्टर ने आगे कहा, 'हमने सोचा था कि अगर इंडिया ए आज जीत जाती है तो हम केदार जाधव की फिटनेस को और अच्छे से परख सकते हैं क्योंकि फिर वो फाइनल में खेलते। खिलाड़ियों को समझना चाहिए कि कुछ प्रोसेस होते हैं जो हमें भी फॉलो करने होते हैं।'

आपको बता दें कि हाल ही में केदार जाधव मुरली विजय और करुण नायर के बाद ऐसे तीसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने कहा है कि उन्हें बाहर करने से पहले सेलेक्टर्स ने उनसे बात नहीं की। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement