Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

IND vs Ban 1st T20I Highlights: मुशफिकुर रहीम नाबाद (60) और सौम्य सरकार (39) के दमपर बांग्लादेश ने भारत को चखाया हार का स्वाद

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी20 रविवार, 3 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। जिसमें बांग्लादेश ने 7 विकेट से जीत हासिल की।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: November 03, 2019 22:39 IST
Shivam Dube- India TV Hindi
Image Source : AP Shivam Dube

Live Score india vs bangladesh 1st T20 match ball to ball score updates from Arun Jaitley Stadium 

भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर अपडेट्स :  नमस्कार! इंडिया टीवी के लाइव भारत बनाम बांग्लादेश के पहले टी20 के ब्लॉग में स्वागत है। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच के लाइव स्कोर और पल-पल के अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें। हम इस ब्लॉग के जरिए आपको भारत का स्कोर, बांग्लादेश का स्कोर से लेकर मैच से जुड़े हर रिकॉर्ड्स की जानकारियां देते रहेंगे।

भारत ने यहां के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में रविवार को बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 149 रनों का लक्ष्य रखा है। दोनों टीमों के बीच खेला जा रहा यह मैच टी-20 प्रारूप का अब तक का 1000वां अंतर्राष्ट्रीय मैच है। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 148 रनों का स्कोर बनाया। मेजबान टीम के लिए शिखर धवन ने 41, ऋषभ पंत ने 27, श्रेयस अय्यर ने 22, लोकेश राहुल ने 15 और कप्तान रोहित शर्मा ने नौ रनों का योगदान दिया। धवन ने 42 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया। क्रूणाल पांडया ने नाबाद 15 और वाशिंगटन सुंदर ने नाबाद 14 रन बनाए। भारतीय टीम ने अंतिम पांच ओवरों में 53 रन बनाए। टीम ने अंतिम दो ओवरों में 30 रन जुटाए। बांग्लादेश की ओर से अमिनुल इस्लाम और शैफुल इस्लाम ने दो-दो जबकि आफिफ हुसैन ने एकविकेट लिया।

भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर :

IND 148/6 (20.0)

BAN 154/3 (19.3)

10:30 PM 20वें ओवर में शिवम दुबे की तीसरी गेंद पर महमुदुल्लाह ने विजयी छक्का मार कर बांग्लादेश को तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में जीत दिलाई। सीरीज का दूसरा टी20 मैच राजकोट में 7 नवंबर को खेला जाएगा। आज के मैच में सौम्य सरकार और मुशफिकुर रहीम को जोड़ी ने भारत से मैच छीन लिया। 

10:25 PM रोहित शर्मा का चौकाने वाला फैसला, डेब्यू करने वाले मुम्बई के युवा गेंदबाज शिवम दुबे को दिया आखिरी ओवर। बांग्लादेश को चाहिए सिर्फ 4 रन।

10:22 PM चौका! चार लगातार चौके मारकर रहीम ने बांग्लादेश की झोली में डाला मैच, अब सिर्फ 6 गेंदों में चाहिए 4 रन।  

10:20 PM चौका! 19वें ओवर में खलील की तीसरी और चौथी गेंद पर रहीम ने जड़ा शानदार चौका, बांग्लादेश को जीत के लिए 8 गेंदों में चाहिए 12 रन।  

10:15 PM  छूटा कैच! 18वें ओवर में क्रुणाल पांड्या ने मुशफिकुर रहीम की शानदार शॉट पर बाउंड्री लाइन में कैच छोड़ा, जिसके चलते उन्हें चौके के साथ जीवनदान मिला। चहल के ओवर में दो चौके के साथ आए 13 रन। 

10:11 PM 17वें ओवर में पहली गेंद पर छक्का खाने के बाद खलील ने शानदार गेंदबाजी की और आखिरी गेंद पर सौम्य सरकार (39) को बोल्ड करके मैच में भारत की मजबूत वापसी कराई। 

10:07 PM 17वें ओवर में खलील की पहली गेंद पर रहीम ने मारा शानदार छक्का, बांग्लादेश को अब 21 गेंदों में चाहिए 38 रन। 

10:02 PM 16वें ओवर में क्रुणाल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दिए 6 रन। 

09:56 PM सौम्य सरकार 35 और मुशफिकुर रहीम 30 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत ने अगर इन दोनों के बीच 51 रनों की साझेदारी नहीं तोड़ी तो मैच बचना काफी मुश्किल है।

09:56 PM 15वें ओवर में खलील ने की शानदार गेंदबाजी, दिए सिर्फ 5 रन। 

09:50 PM 14वें ओवर में क्रुणाल की चौथी गेंद पर सौम्य सरकार ने मारा छक्का। बांग्लादेश को 32 गेंदों में चाहिए 52 रन।   

09:36 PM 12वें ओवर में चहल थोड़ा महंगे साबित हुए, खर्च किये 9 रन।  

09:36 PM भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने बंगलादेशी बल्लेबाजों को बाँध रखा है। क्रुणाल ने दिए ओवर में 7 रन।  

09:36 PM 10वें ओवर में चहल ने फिर एक बार की बेहतरीन गेंदबाजी दिया सिर्फ एक रन, भारत का रिव्यु गया बेकार मैदान में दर्शकों ने धोनी-धोनी के लगाए नारें। 

09:27 PM 9वें ओवर की चौथी गेंद पर रहीम ने शानदार स्वीप शॉट के जरिये मारा चौका, क्रुणाल पांड्या के ओवर से आए 7 रन। 

09:27 PM चहल ने अपने ओवर से 1 रन देकर झटका एक विकेट। 

09:26 PM भारत ने गेंदबाजी में बदलाव किया और चहल ने गेंद पकड़ते ही बांग्लादेशी सलामी बल्लेबाज नईम को 26 रन पर चलता किया। 

09:17 PM चौका! छठे ओवर के बाद खलील अहमद का बांग्लादेशी बल्लेबाज सौम्य सरकार ने चौके के साथ किया स्वागत। ओवर से आए 8 रन। 

09:15 PM  पॉवरप्ले के अंतिम ओवर से आए 13 रन। 

09:13 PM छठे ओवर में सुंदर की पहली गेंद पर सौम्य सरकार ने मारा शानदार छक्का, बंगलादेशी बल्लेबाजों ने अपने हाथ खोलने शुरू कर दिए हैं। ऐसे में भारत की विकेट भी मिल सकता है। 

09:12 PM पांचवी गेंद पर एक बार फिर नईम ने ऑफ साइड में शानदार शॉट मारते हुए हासिल किये चार रन, ओवर से आये 12 रन।  

09:02 PM सिक्स! पॉवरप्ले के पांचवें में दीपक की पहली गेंद पर बंगलादेशी बल्लेबाज नईम ने लेफ साइड में फिल्क करके मारा शानदार छक्का।  

09:02 PM चौथे ओवर में भी सुंदर ने बल्लेबाजों को शॉट्स खेलने नहीं दिया, जिसके चलते दिए सिर्फ 4 रन।

09:02 PM तीसरे ओवर में भी दीपक ने की शानदार गेंदबाजी, खर्च किये सिर्फ 3 रन। इस तरह पिछले दो ओवेरों में 7 रन आने से दबाव बंगलादेशी बल्लेबाजों पर बढ़ रहा है। 

09:00 PM  दूसरा ओवर भारत की तरफ से स्पिन गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर ने डाला, दिए सिर्फ 4 रन।

08:55 PM  दीपक के पहले ओवर से आए 9 रन और एक विकेट। 

08:53 PM विकेट! दीपक चाहर ने पारी के पहले ओवर की पांचवी गेंद पर बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास (7) को बनाया शिकार, पॉइंट की दिशा में रहूँ ने पकड़ा आसान सा कैच।  

08:48 PM चौका! ओवर की दूसरी ही गेंद पर लिटन दास ने लॉन्ग ऑन और मिड विकेट की दिशा में लगाया चौका।

08:46 PM बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज क्रीज पर उतर चुके हैं। दीपक चहर गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे।

08:36 PM आखिरी ओवर में सुंदर और क्रुणाल ने एक-एक छक्का लगाकर भारत को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। भारत ने पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए।

08:31 PM छक्का! ओवर की आखिरी गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर ने खोले आपने हाथ और डीप मिड विकेट की दिशा में जड़ दिया शानदार छक्का।

08:30 PM आउट! 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कैच आउट हुए ऋषभ पंत। भारत को लगा छठा झटका।

08:26 PM 18वें ओवर से आए 8 रन। क्या पंत यहां से मैच को अच्छे से फिनिश कर पाएंगे? क्या वह भारत को 150 तक पहुंचा पाएंगे?

08:23 PM चौका! अल-अमिन लेकर आए पारी का 18वां ओवर और पंत ने दूसरी ही गेंद पर कीपर के ऊपर से जड़ दिया शानदार चौका।

08:20 PM 17वें ओवर से आए 8 रन। क्रीज पर पंत के साथ क्रुणाल पांड्या मौजूद।

08:18 PM चौका! ओवर की दूसरी गेंद पर पंत ने प्वॉइंट के बगल से लगाया एक और चौका। पंत अब 19 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

08:16 PM 17वां ओवर लेकर आए मुस्ताफिजुर रहमान, क्रुणाल पांड्या बल्लेबाजी करने आए।

08:12 PM 16वें ओवर की चौथी गेंद पर पंत ने प्वॉइंट के बगल से लगाया शानदार चौका। भारत का स्कोर पहुंचा 100 के पार।

08:09 PM आउट! 15वें ओवर की पांचवी गेंद पर दो रन लेने के प्रयास में रन आउट हुए शिखर धवन, डेब्यूटन शिवम दुबे आए क्रीज पर।

08:06 PM  छक्का! 15वां ओवर लेकर आए महम्मदुल्ला की दूसरी गेंद पर धवन ने आगे बढ़कर सामने की तरफ लगाया शानदार छक्का। भारत को कुछ और ऐसे शॉट्स की उनसे उम्मीद।

08:03 PM 14वें ओवर से आए 2 रन। बांग्लादेश की कसी हुई गेंदबाजी के आगे बेबस नजर आ रहे हैं भारतीय बल्लेबाज।

08:00 PM 13वें ओवर से आए 8 रन। भारत को अगले 7 ओवर में कम से कम 70 रन बनाने होंगे, तभी वो बांग्लादेश के सामने कड़ी चुनौती रख सकते हैं।

07:58 PM चौका! धवन ने खोले अपने हाथ और लेग साइड में जड़ दिया एक और चौका। धवन की पारी का यह तीसरा ही चौका है।

07:56 PM क्रीज पर दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाज है इस वजह से महमदुल्ला ने ऑफ स्पिनर हुसैन को अटैक पर लगाया और उन्होंने अपने पहले ओवर से दो ही रन दिए। धवन काफी धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं उन्होंने 34 गेंदों पर 27 ही रन बनाए हैं।

07:52 PM इस्लाम का सफल ओवर समाप्त, ओवर में एक विकेट लेकर दिए चार ही रन।

07:50 PM इस्लाम के ओवर में एक और बड़ा शॉट लगाने गए अय्यर डीप कवर्स की दिशा में कैच आउट हुए। अय्यर ने छोटी पारी दमदार थी उन्होंने 13 गेंदों पर 22 रन बनाए। ऋषभ पंत क्रीज पर आए।

07:45 PM चौका! सौम्य सरकार लेकर आए पारी का 10वां ओवर और अय्यर ने एक बार फिर अपने हाथ खोलते हुए दो खिलाड़ियों के बीच से लगाया शानदार चौका।

07:42 PM छक्का! 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर अय्यर ने सामने की तरफ जड़ा एक और चौका। अय्यर इस मैदान पर कैसे खेलना है वो जानते हैं क्योंकि वो आईपीएल में दिल्ली से ही खेलते हैं।

07:38 PM सौम्य सरकार लेकर आए पारी का 8वां ओवर और उन्होंने चौथी गेंद धवन के पैर पर डाली और धवन ने इसका फायदा उठाते हुए फाइन लेग की दिशा में जड़ दिया एक और शानदार चौका। इसी के साथ भारत के 50 रन भी पूरे हुए।

07:34 PM छक्का! आते ही बड़े शॉट खेलने लगे श्रेयस अय्यर, ओवर की आखिरी गेंद पर कवर्स के ऊपर से लगाया शानदार 79 मीटर लंबा छक्का।

07:33 PM अमीनुल इस्लाम की फिरकी में फंसे केएल राहुल, महम्मदुल्ला ने पकड़ा आसान सा कैच। राहुल 17 गेंदों पर 15 रन बनाकर लौटे पवेलियन।

07:31 PM रोहित के आउट होने के बाद राहुल-धवन ने संभाली पारी, पहले पावरप्ले में ठोंके 35 रन

07:27 PM पावरप्ले का आखिरी ओवर लेकर आए शाफुल की तीसरी गेंद पर राहुल ने जड़ा शानदार चौका। राहुल जानते हैं इस ओवर में फायदा उठाना जरूरी है।

07:25 PM चौका! आखिरकार धवन का बल्ला बोला और अपने फेवरेट शॉट को खेलते हुए उन्होंने प्वॉइंट की दिशा में जड़ा अपनी पारी का पहला चौका। धवन अब 13 गेंदों पर 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।

07:23 PM धवन ने काफी समय बाद टीम इंडिया में वापसी की है, उनके बल्ले पर गेंद सही तरीके से आ नहीं रही है। वह अभी जूझते हुए दिखाई दे रहे हैं।

07:20 PM चौथे ओवर में भारत के लिए कोई बाउंड्री नहीं आई है। दोनों ही खिलाड़ी सिंगल चुराने में लगे हैं। धवन 5 और राहुल 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

07:17 PM इस्लाम ने तीसरे ओवर से दिए 6 रन। राहुल को यहां से पावरप्ले का फायदा उठाते हुए बड़े शॉट लगाने होंगे।

07:14 PM चौका! तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर केएल राहुल ने प्वॉइंट की दिशा में लगाया शानदार चौका। टी20 में राहुल का कोई जवाब नहीं।

07:12 PM अल-अमीन हुसैन ने डाला पारी का दूसरा ओवर और दिए मात्र दो ही रन। क्रीज पर शिखर धवन 2 और केएल राहुल 1 रन बनाकर मौजूद।

07:07 PM आउट! आखिरी गेंद पर एलबीडब्लू आउट हुए रोहित शर्मा, बनाए 9 रन। बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए केएल राहुल।

07:03 PM चौका! ओवर की पांचवी गेंद पर रोहित शर्मा ने शानदार कवर ड्रॉइव लगाते हुए बटोरे चार रन और इसी के साथ टी20 इंटरनेशनल में रोहित कोहली को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

07:01 PM चौका! रोहित ने फाइन लेग की दिशा में चौका लगाकर खोला टीम इंडिया और अपना खाता।

07:00 PM रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन मैदान पर उतर चुके हैं। शहाबुल इस्लाम करेंगे गेंदबाजी की शुरुआत।

06:40 PM India Playing XI : रोहित शर्मा (c), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w), क्रुनाल पांड्या, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, के खलील अहमद

Bangladesh Playing XI लिटन दास, सौम्या सरकार, मोहम्मद नईम, मुशफिकुर रहीम (w), महमूदुल्लाह (c), अफिफ हुसैन, मोसद्देक हुसैन, अमीनुल इस्लाम, शहाबुल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान, अल-अमीन हुसैन

06:29 PM टॉस के लिए मैदान पर पहुंच चुके हैं दोनों ही कप्तान। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का निर्णय, भारत के लिए शिवम दुबे और बांग्लादेश के लिए मोहम्मद नईम करेंगे डेब्यू। रोहित शर्मा ने टॉस हारने के बाद कहा वह भी इस पिच पर पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन वो चुनौतियों से लड़ने के लिए तैयार हैं।

06:25 PM पिच रिपोर्ट - दिल्ली की आज की पिच काफी ठोस और अच्छी दिखाई दे रही है। गेंद बल्ले पर आसानी से आएगी और जो टीम टॉस जीतेगी वो शायद यहां पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लें।

06:18 PM रोहित शर्मा इस मैच में उतरते ही धोनी के सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। धोनी ने भारत के लिए 98 टी20 मैच खेले हैं और यह रोहित शर्मा का 99वां टी20 मैच है।

06:14 PM शिवम दुबे करेंगे आज भारत के लिए डब्यू, रवि शास्त्री ने दी कैप

06:09 PM दिल्ली के मैदान की तस्वीरें साफ दिखाई दे रही है। मैच का आनंद उठाने के लिए तैयरा हो जाएं।

टीमें (संभावित) :

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, क्रूणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चहर, दीपक चहर, खलील अहमद, शिवम दुबे, शार्दूल ठाकुर।

बांग्लादेश : महमुदुल्लाह (कप्तान), मोहम्मद नइम, अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, अनिमुल इस्लाम, लिटन दास, मुश्फीकुर रहीम, अराफत सनी, अल अमिन हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, शाइफुल इस्लाम, अबु हैदर रोनी, मोहम्मद मिथुन, ताइजुल इस्लाम।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement