Monday, May 13, 2024
Advertisement

हादसे का शिकार होते-होते बची दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम

मुंबई: दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गई। रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह रनवे पर दो विमान एक साथ आमने सामने आ गए। जानकारी के मुताबिक, कोलकाता

Agency Agency
Updated on: May 09, 2015 7:44 IST
बाल-बाल बची दिल्ली...- India TV Hindi
बाल-बाल बची दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम

मुंबई: दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गई। रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह रनवे पर दो विमान एक साथ आमने सामने आ गए।

जानकारी के मुताबिक, कोलकाता से रायपुर जा रहे इंडिगो के एक विमान को ऐन वक्त पर रनवे खाली करना पड़ा, क्योंकि उसी समय मुंबई से आ रहे जेट एयरवेज का एक विमान रनवे पर उतर रहा था। इंडिगो के इस विमान में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम सहित 167 यात्री सवार थे।

सूत्रों ने बताया है कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय शुक्रवार सुबह हुई इस घटना की जांच करा रहा है। दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के एक अधिकारी ने बताया, 'टैक्सिंग के दौरान, एक और विमान उतर रहा था, जिसके कारण हमारे विमान को दाईं ओर मुड़ना पड़ा।'

जीएमआर ग्रुप के मालिकाना हक वाली दिल्ली डेयर डेविल्स टीम का इंडियन प्रीमियर लीग में रायपुर दूसरा होमग्राउंड है। टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शनिवार को एक मैच खेलना है।

संपर्क किए जाने पर इंडिगो ने कहा कि कोलकाता से रायपुर जा रहा उसका विमान 6ई-245 रायपुर में रनवे 24 पर सुरक्षित उतर गया।

विमान कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके बाद एटीसी ने विमान को उसी रनवे पर बैक ट्रैक के लिए कहा। जेट एयरवेट के विमान 9डब्लू-3777 को रनवे 24 पर उतरना था।

इंडिगो का विमान नियमित प्रक्रिया के तहत जब बैक ट्रैकिंग पर था तो एटीसी ने टैक्सीवे 'डी' खाली करने को कहा। इंडिगो विमान आइसोलेशन बैक में प्रवेश कर गया और इसी बीच 9 डब्लू-377 रनवे 24 पर सुरक्षित तरीके से उतर गया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement