Friday, March 29, 2024
Advertisement

स्टीव वॉ के मैनेजर ने की 100 दिव्यांग क्रिकेटरों की वित्तीय सहायता

भारतीय दिव्यांग क्रिकेट संघ (पीसीसीएआई) ने गुरूवार को घोषणा की कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ के मैनेजर हार्ले मेडकाफ ने कोविड-19 महामारी के दौरान करीब 100 शारीरिक रूप से विकलांग क्रिकेटरों को वित्तीय मदद मुहैया करायी।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: August 13, 2020 15:51 IST
स्टीव वॉ के मैनेजर ने...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES स्टीव वॉ के मैनेजर ने की 100 दिव्यांग क्रिकेटरों की वित्तीय सहायता

मुंबई। भारतीय दिव्यांग क्रिकेट संघ (पीसीसीएआई) ने गुरूवार को घोषणा की कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ के मैनेजर हार्ले मेडकाफ ने कोविड-19 महामारी के दौरान करीब 100 शारीरिक रूप से विकलांग क्रिकेटरों को वित्तीय मदद मुहैया करायी।

पीसीसीएआई (फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया) के सचिव रवि चौहान ने कहा कि प्रत्येक क्रिकेटर को पांच पांच हजार रूपये की राशि दी गयी। चौहान ने पीटीआई से कहा, ‘‘इस मुश्किल समय में प्रत्येक खिलाड़ी को 5000 रूपये की राशि दी गयी। ’’ संघ इस जरूरत के समय में 400 दिव्यांग क्रिकेटरों की सहायता करना चाहता है।

पीसीसीएआई ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य है कि 400 दिव्यांग क्रिकेटरों की मदद की जाये। पीसीसीएआई हार्ले मेडकाफ, आनंद चुक्का और प्रवीण नल्ला के इसमें मदद करने के लिये शुक्रिया करना चाहेगा। ’’ चौहान के अनुसार मेडकाफ और चुक्का ने राशि जुटायी जबकि नल्ला ने एन-95 मास्क मुहैया कराये।

बयान के अनुसार, ‘‘आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ का सहयोग करने और इन खिलाड़ियों का प्रोत्साहन करने के लिये शुक्रिया।’’ चौहान ने कहा कि उन्होंने राज्य संघ से जरूरतमंद क्रिकेटरों की सूची देने को कहा था जिसके अनुसार यह राशि वितरित की गयी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement