IND v SA: पहले वनडे में बावुमा ने वान दर दुसें के साथ मिलकर बना दिए ये शानदार रिकॉर्ड
Cricket | January 19, 2022 19:32 ISTकप्तान टेम्बा बावुमा और रासी वान दर दुसें ने मिलकर पहले वनडे मैच में 184 गेंदों में रिकॉर्ड 204 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी की बदौलत दोनों खिलाड़ियों ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।