Friday, April 26, 2024
Advertisement

IND v SA, 1st ODI: बतौर कप्तान केएल राहुल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने तीसरे भारतीय क्रिकेटर

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में केएल राहुल बतौर कप्तान मैदान पर उतरे और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: January 19, 2022 15:30 IST
IND v SA, 1st ODI: बतौर कप्तान...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IND v SA, 1st ODI: बतौर कप्तान केएल राहुल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने तीसरे भारतीय क्रिकेटर

पार्ल (दक्षिण अफ्रीका)। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में केएल राहुल बतौर कप्तान मैदान पर उतरे और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। केएल राहुल ‘लिस्ट ए’ क्रिकेट में कप्तानी किए बिना 50 ओवर के प्रारूप में देश की अगुआई करने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बने। इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज सैयद किरमानी और आक्रामक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा के इस सीरीज के लिए पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण राहुल को तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। चयनकर्ताओं ने इससे पहले विराट कोहली के टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद उनकी जगह रोहित को सबसे छोटे प्रारूप के अलावा वनडे टीम का भी कप्तान बनाया था।

कर्नाटक के बल्लेबाज राहुल अपने 39वें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारत की कप्तानी कर रहे हैं। देश के लिए 50 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने से पहले टीम की कप्तानी करने वाले पिछले खिलाड़ी मोहिंदर अमरनाथ थे जिन्होंने अक्टूबर 1984 में पहली बार टीम की अगुआई की थी।

मोहिंदर ने जब पहली बार टीम की अगुआई की थी तो वह अपना 35वां एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे थे। दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है और मध्य प्रदेश के आलराउंडर वेंकटेश अय्यर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय पदार्पण कर रहे हैं। 

(With Bhasha Inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement