Lok Sabha Elections 2024 Phase 2 Voting Live: 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान समाप्त, जानें कहां पड़े कितने वोट
Lok Sabha Elections 2024 Phase 2 Voting Live: 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान समाप्त, जानें कहां पड़े कितने वोट
Lok Sabha Elections 2024 Phase 2 Voting Live: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राहुल गांधी समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है। 13 राज्यों की 88 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं।
Edited By : Niraj Kumar, Avinash RaiPublished : Apr 26, 2024 6:41 IST, Updated : Apr 26, 2024 23:29 IST
Lok Sabha Elections 2024 Phase 2 Voting Live: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत आज 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रिकॉर्ड मतदान की अपील की है। आज जिन 88 सीटों पर वोटिंग हो रही है उनमें केरल की सभी 20, कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की आठ-आठ सीट, मध्य प्रदेश की छह, असम और बिहार की पांच-पांच, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल की तीन-तीन और जम्मू-कश्मीर और त्रिपुरा की एक-एक सीट शामिल है। हम आपको चुनाव से जुड़ी सभी बड़ी खबरों की अपडेट्स देते रहेंगे।
रविंद्र सिंह भाटी ने साल 2023 के विधानसभा चुनाव में शिव विधानसभा सीट से कांग्रेस के अमीन खान को हराया था। इस बीच अब पूर्व विधायक अमीन खान और बालेंदु सिंह शेखावत को कांग्रेस ने सस्पेंड कर दिया है। दरअसल पार्टी के खिलाफ काम करने का इनपर आरोप लगा है।
Apr 26, 20249:28 PM (IST)Posted by Avinash Rai
कांग्रेस पर बरसे अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार करने के लिए छत्तीसगढ़ के बेमेतरा पहुंचे। यहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के कारण नक्सलवाद का पालन पोषण किया। 2014 में मोदी जी जब प्रधानमंत्री बने, 10 वर्ष के अंदर पूरे देश से नक्सलवाद समाप्त हुआ। लेकिन छत्तीसगढ़ में बच गया क्योंकि यहां भूपेश काका की पंजा छाप सरकार थी। जब आपने विष्णुदेव साय को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया। 4 महीने के अंदर ही प्रदेश से 90 नक्सलियों को समाप्त किया, 123 लोग अरेस्ट किए गए और सवा दो सौ लोग हथियार छोड़कर शरण में आए।
Apr 26, 20247:57 PM (IST)Posted by Avinash Rai
कहां कितना हुआ मतदान
दूसरे चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया अब समाप्त हो चुकी है। यहां जानें किस राज्य में कितना हुआ मतदान:
Apr 26, 20247:46 PM (IST)Posted by Avinash Rai
ईवीएम मशीन हुए सील
जम्मू कश्मीर में मतदान खत्म होने के बाद ईवीएम मशीनों को सील कर दिया गया है।
Apr 26, 20246:18 PM (IST)Posted by Avinash Rai
महाराष्ट्र में कितनी हुई वोटिंग
वर्धा- 56.60 फीसदी
अकोला- 52.49 फीसदी
अमरावती- 54.50 फीसदी
बुलढाणा- 52.24 फीसदी
हिंगोली- 52.03 फीसदी
नांदेड- 52.47 फीसदी
परभणी- 53.79 फीसदी
यवतमाळ-वाशिम- 54.04 फीसदी
महाराष्ट्र- 53.51 फीसदी
Apr 26, 20246:05 PM (IST)Posted by Avinash Rai
पश्चिम बंगाल में कितना हुआ मतदान
बालूरघाट- 72.30 फीसदी
रायगंज- 71.87 फीसदी
दार्जिलिंग- 71.41 फीसदी
Apr 26, 20246:04 PM (IST)Posted by Avinash Rai
उत्तर प्रदेश में कितना हुआ मतदान
अमरोहा- 61.89 फीसदी
मेरठ- 55.49 फीसदी
बागपत- 51.74 फीसदी
गाजियाबाद- 48.21 फीसदी
गौतमबुद्धनगर- 51.66 फीसदी
बुलंदशहर- 54.34 फीसदी
अलीगढ़- 54.36 फीसदी
मथुरा- 46.96 फीसदी
Apr 26, 20246:04 PM (IST)Posted by Avinash Rai
दूसरे चरण के लिए मतदान समाप्त
देश के 13 राज्यों के 88 जिलों में दूसरे चरण के लिए मतदान को समाप्त कर दिया गया है। दरअसल मतदान के लिए अधिकारिक समय शाम के 6 बजे तक निर्धारित होता है। हालांकि 6 बजे से जो लोग कतारों में लगे हैं केवल उन्हें ही वोट देने दिया जाएगा।
Apr 26, 20245:33 PM (IST)Posted by Avinash Rai
अखिलेश यादव का ट्वीट
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि दूसरे चरण में दिन भर ये एक अजब रूझान देखने को मिला कि हर बूथ पर ‘इंडिया गठबंधन’ के समर्थन में वोट डालनेवाले हर समाज और वर्ग के मतदाताओं का आना लगातार बढ़ता गया, वहीं दूसरी तरफ भाजपा के मतदाता कम से और कम होते चले गये।
Apr 26, 20244:36 PM (IST)Posted by Avinash Rai
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर क्या बोले सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ आज चुनाव प्रचार करने के लिए मुरादाबाद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने सुना है कि भाई और बहन (राहुल गांधी और प्रियंका गांधी) अयोध्या दर्शन के लिए जाना चाहते हैं। जब इनकी सरकार थी तब कहते थे कि राम तो हुए ही नहीं और जब देश की जनता के संघर्ष के फल स्वरूप मंदिर में भगवान विराजमान हो गए हैं, तब तहते हैं कि राम तो सबके हैं।
Apr 26, 20244:18 PM (IST)Posted by Avinash Rai
वोट देने पहुंचे मोहम्मद शमी
भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद शमी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वोट करने के लिए अमरोहा को पोलिंग बूथ पर पहुंचे। बता दें कि दूसरे चरण के लिए शुक्रवार को मतदान किया जा रहा है।
Apr 26, 20244:00 PM (IST)Posted by Avinash Rai
मुंगेर पहुंचे पीएम मोदी
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को चुनाव प्रचार करने के लिए बिहार को मुंगेर जिले में पहुंचे। यहां उन्होंने चुनाव प्रचार किया और एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुंगेर संस्कृति और विरासत की भूमि है। दुनिया इस बात को मानती है कि यह समय भारत का है। बता दें कि पीएम मोदी जदयू के उम्मीदवार लल्लन सिंह के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए मुंगेर पहुंचे थे।
Apr 26, 20243:40 PM (IST)Posted by Avinash Rai
महाराष्ट्र में कहां-कितना हुआ मतदान
वर्धा- 45.95
अकोला- 42.69
अमरावती- 43.76
बुलढाणा- 41.66
हिंगोली- 40.50
नांदेड- 42.42
परभणी- 44.49
यवतमाळ-वाशिम- 42.55
महाराष्ट्र- 43.01
Apr 26, 20243:36 PM (IST)Posted by Avinash Rai
बाड़मेर-जैसलमेर में रूकी पोलिंग
बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल पोखरण विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ पर झगड़ा और मारपीट देखने को मिला। यहां गुड्डी गांव के बूथ पर एजेंट पर हमला किया गया, फर्जी वोटिंग को लेकर यह विवाद शुरू हुआ था। इसके बाद मामले की शिकायत कांग्रेस नेताओं ने पुलिस अधिकारियों से की। कांग्रेस के एजेंट ने भाजपा कार्यकर्ता पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। वहीं शिव विधानसत्रा क्षेत्र में दो गुटों के बीच हुई मारपीट के बाद शिव के थुंबली में पोलिंग को रोक दी गई है।
Apr 26, 20243:21 PM (IST)Posted by Subhash Kumar
बाड़मेर के शिव में दो गुटों में मारपीट
बाड़मेर सीट पर शिव के थुंबली में पोलिंग रुक गई है। दो गुटों में हुई मारपीट के बाद रुकी पोलिंग। पोलिंग रुकने के पुलिस और प्रशासन मौके के लिए रवाना।
Apr 26, 20243:16 PM (IST)Posted by Avinash Rai
धर्मेंद्र प्रधान ने किया रोड शो
केंद्रीय मंत्री और संबलपुर से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार धर्मेंद्र प्रधान ने भाजपा छेंदीपाड़ा विधानसभा उम्मीदवार अगस्ती बेहरा के साथ ओडिशा के संबलपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत छेंदीपाड़ा में एक रोड शो किया।
Apr 26, 20243:15 PM (IST)Posted by Avinash Rai
अश्विन वैष्णव ने दिया बयान
केंद्रीय मंत्री अश्विन वैष्णव ने कहा कि आज जवान लड़के लड़कियों से मेरी बात हुई। वो पहली बार मतदान करने जा रहे हैं। सभी युवा ये चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके प्रधानमंत्री बनें। वो चाहते हैं कि मनसुख मंडाविया पोरबंदर से फिर चुनाव जीतें। पोरबंदर रेलवे स्टेशन का काम विश्व स्तर पर जारी है।
Apr 26, 20242:43 PM (IST)Posted by Mangala Yadav
अभिनेता दर्शन और पूर्व क्रिकेटर श्रीनाथ ने किया मतदान
कर्नाटक में अभिनेता दर्शन ने आज बेंगलुरु के राजराजेश्वरी नगर में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। वहीं, पूर्व क्रिकेटर जवागल श्रीनाथ ने आज मैसूरु के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा क्षेत्रों में दोपहर एक बजे तक 53 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। दोपहर एक बजे तक 53.09 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर लिया है। उन्होंने बताया कि कांकेर में 60.15 फीसदी, महासमुंद में 52.06 फीसदी और राजनांदगांव में 47.82 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है।
Apr 26, 20242:11 PM (IST)Posted by Mangala Yadav
गौतम बुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र में 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत
नोएडा -- 32.46 %
दादरी -- 36.43 %
जेवर -- 37.22 %
सिकंदराबाद -- 39.71 %
खुर्जा -- 37.69 %
कुल मतदान प्रतिशत: 36.06%
Apr 26, 20242:10 PM (IST)Posted by Mangala Yadav
दोपहर 1 बजे तक मतदान का आंकड़ा
असम 46.31%
बिहार 33.80%
छत्तीसगढ़ 53.09%
जम्मू और कश्मीर 42.88%
कर्नाटक 38.23%
केरल 39.26%
मध्य प्रदेश 38.96%
महाराष्ट्र 31.77%
मणिपुर 54.26%
राजस्थान 40.39%
त्रिपुरा 54.47%
उत्तर प्रदेश 35.73%
पश्चिम बंगाल 47.29%
Apr 26, 20241:21 PM (IST)Posted by Mangala Yadav
डीके शिवकुमार ने डाला वोट
कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कनकपुरा में अपना वोट डाला।
Apr 26, 20241:19 PM (IST)Posted by Mangala Yadav
लंगूर के साथ वोट डालने पहुंचा शख्स
महाराष्ट्र: वर्धा के निवासी विनोद क्षीरसागर अपने पालतू लंगूर 'बजरंग' के साथ वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे। विनोद ने बताया कि यह (लंगूर) पिछले 3 महीनों से मेरे साथ है। आवारा कुत्तों ने इस पर हमला किया था और इसे 3 टांके आए थे। यह किसी और के पास नहीं जाता है, लेकिन मैं जहां भी जाता हूं मेरे साथ ही रहता है...तो , इसने मतदान में भी मेरा साथ दिया...यह मेरे बच्चे की तरह है। इसने किसी को परेशान नहीं किया।
Apr 26, 202412:44 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
ISRO प्रमुख एस.सोमनाथ ने किया मतदान
तिरुवनंतपुरम में ISRO प्रमुख एस.सोमनाथ ने मतदान किया। उन्होंने कहा, "मुझे मतदान करके बहुत खुशी हो रही है... मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे आकर मतदान करें। जिनलोगों ने अब तक मतदान नहीं किया उनसे मैं कहना चाहूंगा कि संकोच न करें, आएं और मतदान करें..."
Apr 26, 202412:27 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
त्रिपुरा में 36 फीसदी, बंगाल में 31 फीसदी मतदान
11 बजे तक मतदान की स्थिति- त्रिपुरा-36%, मणिपुर-33%, बंगाल 31.25%, छत्तीसगढ़-35.47%, जम्मू-कश्मीर 26.61%, केरल-25.61%, महाराष्ट्र-18.83%, मध्य प्रदेश-28%
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बिहार में सुबह 11 बजे तक 21 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
बिहार में वोटिंग प्रतिशत
Apr 26, 202412:07 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
यूपी में 11 बजे तक 24 फीसदी मतदान
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 11 बजे तक 24 फीसदी वोटिंग की खबर है।
यूपी में 11 बजे तक 24 फीसदी मतदान
Apr 26, 202411:52 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए देश में बहुत उत्साह: अमित शाह
भोपाल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "आज पूरे देश भर में दूसरे चरण का मतदान जारी है। लोग भारी संख्या में वोट दे रहे हैं। मैं मतदाताओं से अपील करना चाहूंगा कि सुरक्षित देश के लिए, समृद्ध देश के लिए, गरीबों के कल्याण के लिए ऐसी पार्टी चुनिए जो अपने वादों पर खरी उतरे... देश भर में मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए बहुत उत्साह है... मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि यदि आप पर्सनल लॉ को आगे बढ़ाएंगे तो क्या ये देश सरिया कानून के आधार पर चलेगा? किस प्रकार का पंथ निरपेक्ष संविधान आप इस देश में चाहते हैं? ... भाजपा ने अपने घोषणापत्र में स्पष्टता के साथ कहा है कि हम यूनिफॉर्म सिविल कोड को लाएंगे..."
Apr 26, 202411:42 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
अभिनेत्री नेहा शर्मा ने भागलपुर में किया मतदान
अभिनेत्री व कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा की बेटी नेहा शर्मा ने भागलपुर में मतदान किया, उन्होंने कहा, "मैं सब लोगों से अपील करूंगी कि आएं और मतदान करें... यहां भागलपुर की जनता जीतेगी..."
Apr 26, 202411:21 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मतदान किया
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने चामराजनगर में मतदान किया। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग जारी है।
Apr 26, 202411:19 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
यह भारत के भविष्य का चुनाव:शशि थरूर
तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर ने वोट डालने के बाद कहा, "मैं एक सवाल पूछ रहा हूं कि क्या यह एक फ्रेंडली मैच है? क्योंकि मैंने LDF के चुनाव प्रचार अभियान में भाजपा की एक भी आलोचना नहीं देखी है और हमने भाजपा चुनाव प्रचार अभियान में LDF की एक भी आलोचना नहीं सुनी है। दोनों ने मुझ पर बंदूकें तान दी है... हम यहां हैं क्योंकि हम दिल्ली में सरकार बदलना चाहते हैं... यह ऐसा चुनाव है जो मेरे अपने भविष्य से कहीं अधिक बड़ा है, यह भारत के भविष्य के लिए है। हम यहां लोकतंत्र बहाल करने के लिए आए हैं... वामपंथियों का दावा है कि वे भी भाजपा के आलोचक हैं लेकिन उन्होंने कभी भी भाजपा के खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहा, मैं केवल यही सवाल पूछ रहा हूं कि क्यों नहीं कहा?..."
Apr 26, 202411:17 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
मणिपुर में एक मतदान केंद्र पर दिव्यांग मतदाता ने किया मतदान
मणिपुर: उखरुल आउटर मणिपुर में एक मतदान केंद्र पर दिव्यांग मतदाता ने मतदान किया। बाहरी मणिपुर सीट के तहत 13 विधानसभा क्षेत्रों के लिए आज दूसरे चरण में मतदान हो रहा है।
Apr 26, 202411:16 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
कर्नाटक में 9 बजे तक 9.21 प्रतिशत वोटिंग
कर्नाटक में लोकसभा की 14 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 9.21 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
Apr 26, 202411:09 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
मतदाताओं के नाम चुनाव आयोग का आमंत्रण
चुनाव आयोग ने वोट डालने के लिए मतदाताओं को आमंत्रित करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट डाला-भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण, मतदाता तुम्हें बुलाने को, 26 अप्रैल भूल न जाना, वोट डालने आने को
Apr 26, 202411:04 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
भाजपा को जनादेश मिलने की कोई गुंजाइश नहीं : जयराम रमेश
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि 2024 में बीजेपी को जनादेश मिलने की कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने कहा-'पहले चरण के बाद ही मैंने कहा था कि दक्षिण भारत में भाजपा साफ और उत्तर और मध्य भारत में भाजपा हाफ...आज दूसरे चरण में यह स्पष्ट हो गया। 2024 के चुनाव में भाजपा को जनादेश मिलने की कोई गुंजाइश नहीं है।"
Apr 26, 202410:46 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
डी.के. शिवकुमार ने कर्नाटक की सभी सीटों पर जीत का किया दावा
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस राज्य की सभी 20 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी
Apr 26, 202410:36 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
प्रचंड बहुमत के साथ फिर से NDA की सरकार बनेगी-योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कहा, "द्वितीय चरण के चुनाव में आज 13 राज्यों में मतदान हो रहा है। देश में PM मोदी के 10 साल के कार्यों को लेकर उत्साह, सकारात्मक उमंग है, इसे देखते हुए हम कह सकते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों को जनता का पूरा आशीर्वाद मिल रहा है। पूरे देश में फिर एक बार मोदी सरकार के संकल्प को पूरा करने में मदद मिलेगी, देश कार्यों को देखना चाहता है और PM मोदी ने 10 वर्षों में देश को एक नई दिशा दी है। इन 10 सालों में देश ने कुछ नया करके दिखाया है... इसका लाभ भाजपा को मिलेगा, मेरा यह मानना है कि 4 जून को जब परिणाम आएंगे तो प्रचंड बहुमत के साथ फिर से NDA की सरकार बनेगी।"
Apr 26, 202410:21 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
सुबह 9 बजे तक यूपी में 11.67 फीसदी मतदान
उत्तर प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 11.67 प्रतिशत वोटिंग की खबर है। गौतम बुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र में 9:00 बजे तक का मतदान प्रतिशत कुछ इस प्रकार रहा।
कर्नाटक के हसन में पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस प्रमुख एच.डी. देवेगौड़ा ने मतदान किया।
Apr 26, 20249:18 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव : सुकांता मजूमदार
पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर के बालुरघाट में भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने मतदान किया, उन्होंने कहा, "हमने मतदान कर दिया है, यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है। सभी इसमें हिस्सा लें और देश के लिए मतदान करें..."
Apr 26, 20249:09 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
तेजस्वी सूर्या ने मतदान से पहले की पूजा
बेंगलुरु: बीजेपी उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या ने मतदान से पहले अपने आवास पर पूजा की। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में देश की 88 लोकसभा सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं।
Apr 26, 20248:58 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कोटा में किया मतदान, बीजेपी की जीत का किया दावा
लोकसभा अध्यक्ष और कोटा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार ओम बिड़ला ने कोटा में मतदान किया। उनोहंने चुनाव में राजस्थान की सभी 25 सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा किया। ओम बिड़ला ने कहा-"ये(विपक्ष) झूठ, फरेब के आधार पर भ्रम फैला रहे हैं। सामाजिक व्यवस्था, सामाजिक न्याय बना रहेगा, यह PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह कई बार कह चुके हैं... 100% हम यहां की 25 की 25 सीटें जीतेंगे।"
Apr 26, 20248:40 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
निर्मला सीतारमण ने बेंगलुरु में किया मतदान
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेंगलुरु के मतदान केंद्र पर वोट डाला। उन्होंने लोगों से मतदान की अपील की। निर्मला सीतारमण ने कहा, "मैं चाहती हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग आकर मतदान करें...मुझे लगता है कि यह स्पष्ट है कि लोग एक स्थिर सरकार चाहते हैं, वे अच्छी नीतियां, प्रगति और विकास चाहते हैं और इसी के लिए वे बाहर आ रहे हैं। वे पीएम मोदी को अपना कार्यकाल जारी रखते देखना चाहते हैं..."
Apr 26, 20248:24 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
अशोक गहलोत ने जोधपुर में किया मतदान
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता अशोक गहलोत ने जोधपुर में वोट डाला
Apr 26, 20248:23 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने किया मतदान
कांग्रेस के सीनियर नेता के. सी. वेणुगोपाल ने केरल के अलपुझा स्थित एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।
Apr 26, 20248:20 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वोटिंग की अपील की
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "लोकसभा क्षेत्र राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद के लोगों से मेरी अपील है कि वे लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपने बहुमूल्य वोट का इस्तेमाल करें..."
Apr 26, 20248:11 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
मतदान करने पहुंचा दूल्हा
महाराष्ट्र के अमरावती में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए दूल्हा पहुंचा।
Apr 26, 20248:02 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
नोएडा में भी मतदाताओं में दिखा उत्साह
नोएडा में भी मतदाताओं के बीच काफी उत्साह नजर आ रहा है। सेक्टर-93 सामुदायिक केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतार नजर आई।
Apr 26, 20247:53 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
मथुरा में मतदाताओं में उत्साह
मथुरा में मतदान शुरू सुबह से ही अपने मत के प्रयोग के लिए लगी मतदाताओं की लम्बी लाइन नजर आने लगी। यहां कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ। स्थानीय पुलिस के साथ पैरा मिलिट्री के जवान तैनात हैं। बीजेपी से दो बार की सासंद फ़िल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी सहित 15 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद होगा।
Apr 26, 20247:52 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
बागपत के बड़ौत में सुबह ही मतदाताओं की लगने लगी कतार
बागपत के बड़ौत स्थित मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगने लगी, बागपत में भाजपा-रालोद प्रत्याशी डॉ राजकुमार सांगवान, इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अमरपाल शर्मा व बसपा प्रत्याशी प्रवीण बैंसला के बीच मुकाबला है। बागपत के 979 बूथों पर कुल 9, 73, 029 मतदाता आज वोट डालेंगे।
Apr 26, 20247:43 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
जम्मू-कश्मीर में भी मतदान को लेकर उत्साह
जम्मू-कश्मीर में भी लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह नजर आया। किशनपुर के एक मतदान केंद्र के बाहर लोग कतार में खड़े हैं।
Apr 26, 20247:31 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने किया मतदान
इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति बेंगलुरु में वोट डालने के बाद कहा, "हर पांच साल में एक बार हमें अपने संविधान द्वारा दिए गए मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करने का अवसर मिलता है। आज वह दिन है जब हम सभी को अपनी वोट की शक्ति का इस्तेमाल करने के लिए उत्साहित होना चाहिए।"
Apr 26, 20247:28 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने डाला वोट, मतदान की अपील
लेखिका व राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने बेंगलुरु में अपना वोट डाला। उन्होंने कहा, "मैं सभी से कहना चाहती हूं कि घर पर बैठकर टिप्पणी न करें। कृपया बाहर आएं और अपना नेता चुनें... कृपया आएं और मतदान करें..."
Apr 26, 20247:26 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
केरल में विपक्ष के नेता वी.डी. सतीसन एर्नाकुलम ने किया मतदान
केरल के विपक्ष के नेता वी.डी. सतीसन एर्नाकुलम संसदीय के तहत उत्तरी परवूर में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए मतदाताओं के बीच कतार में खड़े नजर आए।
Apr 26, 20247:23 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
मणिपुर में 94 साल की महिला ने किया मतदान
मणिपुर में भी मतदान को लेकर मतदाताओं के बीच उत्साह नजर आ रहा है। बाहरी मणिपुर के उखरुल में 94 साल की वृद्ध महिला ने अपना वोट डाला
Apr 26, 20247:03 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
दूसरे चरण के चुनाव के लिए वोटिंग शुरू
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। वोटिंग शुरू होने से पहले ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही है।
Apr 26, 20246:57 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
पीएम मोदी ने रिकॉर्ड संख्या में मतदान की अपील की
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने पोस्ट में लोगों से भारी संख्या में मतदान की अपील की है। उन्होंने लिखा- लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा। अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारीशक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं। आपका वोट आपकी आवाज है!
Apr 26, 20246:56 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
मतदाताओं की लंबी कतार
सुबह 7 बजे से शुरू होने वाले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान करने के लिए सुबह से ही लोग मतदान केंद्र के बाहर लोग कतार में खड़े हैं।
Apr 26, 20246:48 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
सभी बूथों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त: मुख्य चुनाव आयुक्त
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "सभी बूथों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं। वोटर्स के लिए पेयजल, पंखे सहित सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। मतदाताओं को बाहर निकल कर मतदान करने की जरूरत है। सुरक्षा को ध्यान में रखा गया है। सभी बूथों पर फोर्स मौजूद रहेगी।''
Apr 26, 20246:45 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
दूसरे चरण में 1202 उम्मीदवार
दूसरे चरण के चुनाव में 1202 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें 1098 पुरूष एवं 102 महिलाएं हैं। दूसरे चरण के लिए प्रचार अभियान बुधवार शाम को समाप्त हो गया था।
Apr 26, 20246:45 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
इन राज्यों में होगी वोटिंग
आज केरल की सभी 20 सीटों के अलावा कर्नाटक की 28 में से 14 सीटों, राजस्थान की 13 सीटों, महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश की आठ-आठ सीटों, मध्य प्रदेश की छह सीटों, असम एवं बिहार की पांच-पांच सीटों, छत्तीसगढ़ एवं पश्चिम बंगाल की तीन-तीन सीटों और मणिपुर, त्रिपुरा एवं जम्मू-कश्मीर में एक-एक सीट पर शुक्रवार को वोटिंग होगी।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्शन