Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. T20I में भारतीय कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी, सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर

T20I में भारतीय कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी, सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर

Hitesh Jha Written By: Hitesh Jha Published : Dec 13, 2025 07:19 pm IST, Updated : Dec 13, 2025 07:19 pm IST
  • टी-20 इंटरनेशनल में भारत के सबसे सफल कप्तानों की बात करें तो वहां लिस्ट में पहले नंबर पर रोहित शर्मा का नाम है। रोहित की कप्तानी में भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था। वहीं बतौर कप्तान भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने की बात करें तो वहां रोहित शर्मा का नाम टॉप पर है। रोहित ने टी-20 इंटरनेशनल में कप्तान के तौर पर 62 मैचों की 62 पारियों में 34.01 के औसत से 1905 रन बनाए हैं।
    Image Source : Getty
    टी-20 इंटरनेशनल में भारत के सबसे सफल कप्तानों की बात करें तो वहां लिस्ट में पहले नंबर पर रोहित शर्मा का नाम है। रोहित की कप्तानी में भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था। वहीं बतौर कप्तान भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने की बात करें तो वहां रोहित शर्मा का नाम टॉप पर है। रोहित ने टी-20 इंटरनेशनल में कप्तान के तौर पर 62 मैचों की 62 पारियों में 34.01 के औसत से 1905 रन बनाए हैं।
  • विराट कोहली का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में कप्तान के तौर पर 50 मैचों की 46 पारियों में 47.57 के औसत से 1570 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 13 अर्धशतक लगाए हैं, वह एक भी शतकीय पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने ये सभी रन 140.55 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 94 रन का रहा है।
    Image Source : Getty
    विराट कोहली का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में कप्तान के तौर पर 50 मैचों की 46 पारियों में 47.57 के औसत से 1570 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 13 अर्धशतक लगाए हैं, वह एक भी शतकीय पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने ये सभी रन 140.55 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 94 रन का रहा है।
  • एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने साल 2007 में पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में कप्तान के तौर पर 72 मैचों की 62 पारियों में 1112 रन बनाए थे। वह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उनके बल्ले से ये सभी रन 37.06 के औसत और 122.60 के स्ट्राइक रेट से आए थे। इस दौरान वह एक भी शतक या अर्धशतक नहीं लगा पाए थे।
    Image Source : ICC@X
    एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने साल 2007 में पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में कप्तान के तौर पर 72 मैचों की 62 पारियों में 1112 रन बनाए थे। वह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उनके बल्ले से ये सभी रन 37.06 के औसत और 122.60 के स्ट्राइक रेट से आए थे। इस दौरान वह एक भी शतक या अर्धशतक नहीं लगा पाए थे।
  • टीम इंडिया के मौजूदा टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में कप्तान के तौर पर अब तक 36 मैचों की 33 पारियों में 24.36 के औसत से 731 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 153.24 का रहा है। पिछले कुछ समय से वह खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर के कप्तान के तौर पर इस फॉर्मेट में 100 रन का है।
    Image Source : PTI
    टीम इंडिया के मौजूदा टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में कप्तान के तौर पर अब तक 36 मैचों की 33 पारियों में 24.36 के औसत से 731 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 153.24 का रहा है। पिछले कुछ समय से वह खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर के कप्तान के तौर पर इस फॉर्मेट में 100 रन का है।
  • हार्दिक पांड्या ने टी-20 इंटरनेशनल में कप्तान के तौर पर 16 मैचों की 15 पारियों में 26.90 के औसत से 296 रन बनाए हैं। यहां उनका नाम लिस्ट में पांचवें नंबर पर है। उनके बल्ले से ये सभी रन 124.36 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 30 रन का रहा है।
    Image Source : PTI
    हार्दिक पांड्या ने टी-20 इंटरनेशनल में कप्तान के तौर पर 16 मैचों की 15 पारियों में 26.90 के औसत से 296 रन बनाए हैं। यहां उनका नाम लिस्ट में पांचवें नंबर पर है। उनके बल्ले से ये सभी रन 124.36 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 30 रन का रहा है।