Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. लियोनल मेसी कोलकाता के बाद अब हैदराबाद पहुंचे, खेलेंगे फ्रेंडली मैच

लियोनल मेसी कोलकाता के बाद अब हैदराबाद पहुंचे, खेलेंगे फ्रेंडली मैच

दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी जो तीन दिन भारत दौरे पर हैं, वह 13 दिसंबर की सुबह कोलकाता पहुंचे थे, जिसके बाद अब वह हैदराबाद पहुंच गए हैं। यहां पर वह एक फ्रेंडली फुटबॉल मैच खेलेंगे।

Reported By : Surekha Abburi Edited By : Abhishek Pandey Published : Dec 13, 2025 06:14 pm IST, Updated : Dec 13, 2025 06:14 pm IST
लियोनल मेसी हैदराबाद...- India TV Hindi
Image Source : REPORTER लियोनल मेसी हैदराबाद पहुंचे।

महान फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी कोलकाता के बाद अब अपने तीन दिन के भारत दौरे के पहले दिन हैदराबाद पहुंच गए हैं। यहां पर वह राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में एक फ्रेंडली फुटबॉल मैच भी खेलेंगे। लियोनल मेसी इससे पहले दिन की शुरुआत में कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुए एक कार्यक्रम में शिरकत की थी, लेकिन वहां से उनके जल्दी निकल जाने से फैंस काफी नाराज हो गए थे, जिससे काफी बवाल भी देखने को मिला था। अब सभी की नजरें हैदराबाद में होने वाले उनके कार्यक्रम पर टिकी हुई हैं, जिसमें वहां भी उनके स्वागत के लिए काफी अधिक संख्या में फैंस पहुंचे हैं।

तेलंगाना सीएम ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत

हैदराबाद पहुंचने के बाद लियोनल मेसी का स्वागत करने के लिए वहां पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी एयरपोर्ट पहुंचे हुए थे, जिसमें उन्होंने उनका स्वागत किया। हैदराबाद में होने वाले फ्रेंडली मैच से पांच मिनट पहले तेलंगाना के सीएम ए रेवंत रेड्डी और मेसी साथ में बॉल ड्रिबल करेंगे। फ्रेंडली मैच के विजेता का फैसला करने के लिए पेनल्टी शूट होंगे जिसमें हर टीम को 3-3 पेनल्टी शूटआउट मिलेगा। मेसी के सम्मान में एक म्यूजिकल प्रोग्राम भी रखा गया है। इस कार्यक्रम को लेकर कोलकाता में हुए बवाल के बाद काफी भारी संख्या में पुलिस सुरक्षा तैनात की गई है, जिससे किसी भी तरह की अराजक स्थिति ना उत्पन्न हो सके। फैंस को इवेंट के दौरान क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद सिर्फ एक बार ही एंट्री दी जाएगी।

हैदराबाद के बाद 14 दिसंबर को मुंबई में है मेसी का कार्यक्रम

लियोनल मेसी का हैदराबाद में कार्यक्रम होने के बाद वह 14 दिसंबर को मुंबई का टूर करेंगे, जहां पर वह क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में पैडल कप में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वह सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच भी खेलेंगे। वानखेड़े स्टेडियम में भी मेसी का एक कार्यक्रम है। लियोनल मेसी का गोट इंडिया टूर 15 दिसंबर को खत्म होगा, जब वह दिल्ली पहुंचेंगे, जिसमें अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।

ये भी पढ़ें

मेसी को देखने के लिए फैंस में जबरदस्त क्रेज, एक ने कैंसिल किया हनीमून; तो एक ने कही डिवोर्स की बात

भारत के इन चार शहरों में जाएंगे लियोनल मेसी, जानें दिग्गज फुटबॉलर का पूरा शेड्यूल

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Other Sports से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement