ICC Rankings: साल खत्म होते- होते कैसी है टीम इंडिया की तीनों फॉर्मेट में रैंकिंग, दो में तो नंबर वन
Cricket | December 29, 2025 12:26 ISTसाल 2025 के आखिर में टीम इंडिया की रेटिंग टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल में कैसी है, इस पर एक नजर डाली जानी चाहिए। ताकि अंदाजा लगे कि इस साल भारत का प्रदर्शन कैसा रहा।