Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. महिला टी20 वर्ल्ड कप में किसी प्लेयर ने पहली बार किया ऐसा, कमाल करते हुए बनाया महारिकॉर्ड

महिला टी20 वर्ल्ड कप में किसी प्लेयर ने पहली बार किया ऐसा, कमाल करते हुए बनाया महारिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के लिए फाइनल मुकाबले में अमेलिया केर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने गेंद और बल्ले से कमाल करते हुए न्यूजीलैंड को फाइनल मुकाबला जिताया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Oct 21, 2024 7:13 IST, Updated : Oct 21, 2024 7:21 IST
Amelia Kerr- India TV Hindi
Image Source : PTI Amelia Kerr

New Zealand Women vs South Africa Women: न्यूजीलैंड ने आखिरकार साउथ अफ्रीका को 32 रनों से हराकर पहली बार महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया। फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। कीवी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 158 रन बनाए, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम सिर्फ 126 रन बना पाई। न्यूजीलैंड के लिए फाइनल सहित पूरे टूर्नामेंट में 24 साल की अमेलिया केर ने दमदार प्रदर्शन किया। इस प्लेयर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने दम पर न्यूजीलैंड को खिताब जिताया है। 

फाइनल में किया दमदार प्रदर्शन

फाइनल मैच में अमेलिया केर ने बेहतरीन गेंदबाजी और बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। उन्होंने पहले बैटिंग में योगदान देते हुए अहम 43 रन बनाए। इसके बाद गेंद से कमाल करते हुए 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्होंने कुल 15 विकेट चटकाए और 135 रन भी बनाए। वह बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने में सफल रहीं। 

ये दो अवॉर्ड जीतने वाली पहली प्लेयर बनीं अमेलिया केर

अमेलिया केर के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। इसके अलावा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड भी उनके खाते में गया। वह महिला टी20 वर्ल्ड कप के किसी एडिशन में फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज ये दोनों अवॉर्ड जीतने वाली पहली प्लेयर हैं। उनसे पहले कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं कर पाई थी।  

डिएंड्रा डॉटिन की कर ली बराबरी

अमेलिया केर ने डिएंड्रा डॉटिन, सूजी बेट्स, स्टैफनी टेलर की बराबरी कर ली है। इन प्लेयर्स ने महिला टी20 वर्ल्ड कप में दो बार ऐसा किया है, जब किसी मैच में उन्होंने 40 प्लस रन बनाए हों और मैच में दो विकेट भी हासिल किए हों। खास बात ये रही है कि अमेलिया पहली ऐसी प्लेयर बनी हैं, जिन्होंने महिला टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैचों (फाइनल और सेमीफाइनल) में ऐसा किया है। 

महिला टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली कुल चौथी टीम

न्यूजीलैंड महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली कुल चौथी टीम बनी है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज इस ट्रॉफी को जीत चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 6 बार, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड ने एक-एक बार जीता है। 

यह भी पढ़ें:

टूटा 10 साल पुराना रिकॉर्ड, इस धाकड़ खिलाड़ी ने छोड़ दिया सभी को पीछे 

टी20 वर्ल्ड कप विजेता न्यूजीलैंड को मिली इतनी करोड़ की प्राइज मनी, जानें भारतीय टीम को मिले कितने रुपए

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement