Friday, March 29, 2024
Advertisement

Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें तय, श्रीलंका-अफगानिस्तान सीरीज खेलने में व्यस्त

Asia Cup 2022: छह टीमों के बीच यूएई में 27 अगस्त से खेला जाएगा टी20 टूर्नामेंट।

Rajeev Rai Written By: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Updated on: August 14, 2022 14:39 IST
Asia Cup 2022, Asia cup, indian cricket team- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Asia Cup 2022

Highlights

  • यूएई में होगा एशिया कप का आयोजन
  • भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला 28 अगस्त को खेला जाएगा
  • 11 सितंबर को होगा फाइनल

Asia Cup 2022: एशियाई टीमों के बीच टी20 क्रिकेट की जंग शुरू होने में अब दो हफ्ते का समय बचा है। इसके लिए सभी टीमें अपनी-अपनी योजनाओं के अनुसार तैयारियों में लगीं हुई हैं। श्रीलंका की बजाय यूएई में आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान की टीम है और तीसरी टीम क्वॉलीफायर जीतकर इसमें शामिल होगी। वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम है।

एशिया क्रिकेट कॉउंसिल ने टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान इसी महीने की शुरुआत में ही कर दिया था। इसके अनुसार टूर्नामेंट का पहला मुकाबला ग्रुप बी की टीम श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच 27 अगस्त को खेला जाएगा। जबकि अगले दिन ग्रुप ए के मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी।

टूर्नामेंट के लिए अभी तक भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने अपनी-अपनी टीमें घोषित की हैं जबकि श्रीलंका और अफगानिस्तान की तऱफ से खिलाड़ियों के नाम फाइनल नहीं किए गए हैं।

भारत की तरफ से रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे तो वहीं पाकिस्तान की कमान बाबर आजम के हाथों में होगी। जबकि बांग्लादेश ने अपने अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के हाथों में टीम की जिम्मेदारी सौंपी है।

टीमों के स्क्वॉड

  • भारत:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान।

स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर।

  • पाकिस्तान:

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर।

  • बांग्लादेश:

शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, मुशफिकुर रहीम, अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, महमूदुल्लाह, महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, परवे हुसैन, एमोन, नुरुल हसन सोहन, तस्कीन अहमद

एशिया कप 2022 का पूरा शेड्यूल इस तरह से है

  • 27 अगस्त  :  श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान : दुबई
  • 28 अगस्त : भारत बनाम पाकिस्तान :  दुबई
  • 30 अगस्त : बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान : शारजाह
  • 31 अगस्त : भारत बनाम क्वालीफायर : दुबई
  • 1 सितंबर : श्रीलंका बनाम बांग्लादेश : दुबई
  • 2 सितंबर : पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर : शारजाह
  • 3 सितंबर : बी1 बनाम बी2 : शारजाह
  • 4 सितंबर : A1 बनाम A2 : दुबई
  • 6 सितंबर : A1 बनाम B1: दुबई
  • 7 सितंबर : A2 बनाम B2 : दुबई
  • 8 सितंबर : A1 बनाम B2 : दुबई
  • 9 सितंबर : B1 बनाम A2: दुबई
  • 11 सितंबर- फाइनल- दुबई

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement