Friday, December 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कंगारुओं का घर में हो गया इतना बुरा हाल, वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को देखना पड़ा ये मनहूस दिन

कंगारुओं का घर में हो गया इतना बुरा हाल, वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को देखना पड़ा ये मनहूस दिन

ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड ओवल में 35 ओवर ही बल्लेबाजी कर पाई। हारिस रऊफ की शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को महज 163 रनों पर ढेर कर दिया।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Nov 08, 2024 13:43 IST, Updated : Nov 08, 2024 13:43 IST
AUS vs PAK- India TV Hindi
Image Source : AP ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान

ऑस्ट्रेलिया मौजूदा समय में वर्ल्ड चैंपियन है। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बनी थी। इस खिताब के जीतने के एक साल बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी पहली वनडे सीरीज पाकिस्तान के खिलाफ खेल रही है। 3 मैचों की इस सीरीज में पहला मैच मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीता था। कप्तान पैट कमिंस की 32 रनों की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली थी। पहले मैच में पाकिस्तान के पास जीत दर्ज करने का शानदार मौका था लेकिन टीम मैच का रिजल्ट अपने पक्ष में करने में नाकाम रही।

पहले मैच की हार से सबक लेते हुए पाकिस्तान के गेंदबाजों ने एडिलेड ओवल में दूसरे वनडे के दौरान शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को महज 35 ओवरों में 163 रनों पर ढेर कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन स्टीव स्मिथ के बल्ले से आए। स्मिथ ने 48 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 35 रनों की पारी खेली। उनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका। इस तरह ऑस्ट्रेलिया के नाम एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

ऑस्ट्रेलिया को देखना पड़ा शर्मनाक दिन

दरअसल, इस ODI मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से एक भी बल्लेबाज अर्धशतक यानी 50 रन का आंकड़ा नहीं छू सका। ऑस्ट्रेलिया के वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसा छठी बार हुआ है जब ODI मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से एक भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना सका। पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में लगातार दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया की ओर से ऐसा देखने को मिला था। इस टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया का भारत के खिलाफ इतना बुरा हाल हुआ था। इसके बाद  अगले ही मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कंगारू टीम को ये खराब दिन देखना पड़ा। 

जब वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके

  • 1981 में न्यूजीलैंड के खिलाफ
  • 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ
  • 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ
  • 2023 में वर्ल्ड कप में भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ (बैक टू बैक मैच)
  • 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ

यह भी पढ़ें:

AUS vs PAK: दूसरे ODI में ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान की भिड़ंत, जानें भारत में कैसे, कहां देख सकेंगे LIVE

दिग्गज क्रिकेटर के संन्यास को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, इस टूर्नामेंट के बाद होगा रिटायर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement