Monday, November 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने ODI और T20I सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, धाकड़ गेंदबाज की हुई वापसी

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने ODI और T20I सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, धाकड़ गेंदबाज की हुई वापसी

भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे का 19 अक्टूबर से आगाज होगा। इस दौरे पर भारतीय टीम ODI और T20I सीरीज खेलेगी।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Oct 07, 2025 07:58 am IST, Updated : Oct 07, 2025 10:20 am IST
IND vs AUS- India TV Hindi
Image Source : AP मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम इस महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। टीम इंडिया के इस दौरे का 19 अक्टूबर से आगाज होगा। दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की ODI सीरीज खेली जाएगी और फिर T20I सीरीज का आयोजन होगा। इन दोनों सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कुछ दिन पहले कर दिया गया था। अब ऑस्ट्रेलिया की ओर से भी टीम की घोषणा कर दी गई है। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ होने वाली ODI और T20I सीरीज दोनों के लिए अपनी टीम चुन ली है। सिलेक्शन कमेटी ने ODI और T20I सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए स्क्वॉड चुना है। मिचेल स्टार्क की ODI में वापसी हुई है। उनके साथ मैट शॉर्ट भी वापसी कर रहे हैं, जो पिछली सीरीज से चोट के कारण बाहर थे। वहीं मिच ओवेन, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 में कंकशन झेल चुके थे, अब पूरी तरह फिट होकर टीम में लौटे हैं। मार्नश लाबुशेन को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

3 साल बाद हुई वापसी

मैथ्यू रेनशॉ को भी ODI टीम में जगह मिली है। उन्होंने 2022 के बाद पहली बार टीम में वापसी की है। रेनशॉ ने ऑस्ट्रेलिया ए और क्वींसलैंड के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। एलेक्स कैरी ODI सीरीज का पहला मैच मिस करेंगे क्योंकि वे एडिलेड ओवल में क्वींसलैंड के खिलाफ शेफील्ड शील्ड का दूसरा राउंड खेलेंगे। उनकी गैरमौजूदगी में जोश इंगलिस विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।

T20I टीम में जोश इंगलिस और नाथन एलिस की वापसी हुई है। इंगलिस चोट से उबर चुके हैं जबकि एलिस अपने पहले बच्चे के जन्म के बाद टीम में लौटे हैं। हालांकि ग्लेन मैक्सवेल अभी भी न्यूजीलैंड दौरे पर लगी कलाई की फ्रैक्चर चोट से बाहर हैं। ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ODI सीरीज के बाद वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए घरेलू क्रिकेट खेलकर टेस्ट सीजन की तैयारी जारी रखेंगे।

T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों पर टीम का फोकस

चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा कि हमने ODI सीरीज और T20I सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए स्क्वॉड चुना है ताकि खिलाड़ियों को घरेलू सत्र और टेस्ट क्रिकेट की तैयारी का भी समय मिल सके। T20 टीम का अधिकांश हिस्सा साथ रहेगा क्योंकि यह अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से अहम है।

ऑस्ट्रेलियाई ODI टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कॉनॉली, बेन ड्वार्शियस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मिचेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा।

ऑस्ट्रेलियाई T20I टीम (पहले दो मैच): मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शियस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मैथ्यू कुहनेमन, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये भारतीय ODI टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल , यशस्वी जायसवाल। 

भारतीय T20I टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरूण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा ,संजू सैमसन, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर । 

यह भी पढ़ें:

अमीनुल इस्लाम दोबारा बने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष, चार साल तक संभालेंगे जिम्मेदारी

करुण नायर की हुई टीम में वापसी, राहुल द्रविड़ के बेटे को मिली इस टूर्नामेंट में कप्तानी

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement