Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अमीनुल इस्लाम दोबारा बने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष, चार साल तक संभालेंगे जिम्मेदारी

अमीनुल इस्लाम दोबारा बने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष, चार साल तक संभालेंगे जिम्मेदारी

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से बड़ी खबर सामने आई है। अमीनुल इस्लाम फिर से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष चुने गए हैं।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Oct 07, 2025 06:56 am IST, Updated : Oct 07, 2025 06:56 am IST
Aminul Islam - India TV Hindi
Image Source : @BCBTIGERS अमीनुल इस्लाम

पूर्व कप्तान अमीनुल इस्लाम को 6 अक्टूबर को हुए बोर्ड चुनाव में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) का अध्यक्ष दोबारा चुना गया है। वह अब अगले चार साल तक इस पद पर बने रहेंगे। अमीनुल पिछले चार महीनों से कार्यकारी अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे थे। वहीं, फारूक अहमद (पूर्व अध्यक्ष) और शाखावत हुसैन को उपाध्यक्ष चुना गया है। ढाका के एक होटल में हुए इस दिनभर चले चुनाव में फिजिकल वोटिंग और ई-बैलेट दोनों माध्यमों से मतदान हुआ। कुल 156 पात्र वोटर्स में से 115 ने वोट डाले। 23 निदेशक चुने गए, जबकि बाद में सरकार की ओर से दो प्रतिनिधियों को जोड़कर 25 सदस्यीय बोर्ड बनाया गया।

चुनाव प्रक्रिया दो चरणों में पूरी हुई। सबसे पहले, ‘काउंसिलर्स’ कहलाने वाले वोटर्स ने तीन कैटेगिरी में 23 निदेशक चुने। पहली कैटेगिरी में देश के सभी डिवीजन और जिलों का प्रतिनिधित्व करने वाले 10 निदेशक चुने गए, जिनमें अमीनुल भी शामिल हैं। दूसरी कैटेगिरी में ढाका के क्लब शामिल थे, जिन्होंने 12 निदेशक चुने।तीसरी कैटेगिरी में विभिन्न संस्थानों, पूर्व खिलाड़ियों, कप्तानों और संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे।

बोर्ड में शामिल हुए 3 पूर्व कप्तान

शाम 6:30 बजे चुनाव आयोग ने बोर्ड निदेशकों के नामों की घोषणा की। इसके बाद नई 25 सदस्यीय इकाई ने आपस में अध्यक्ष और उपाध्यक्षों के लिए मतदान किया, जिसमें अमीनुल इस्लाम, फारूक अहमद और शाखावत हुसैन को बिना विरोध चुना गया। बोर्ड में अब तीन पूर्व कप्तान शामिल हैं- अमीनुल इस्लाम, फारूक अहमद और खालिद मशूद। इसके अलावा, पूर्व क्रिकेटर अब्दुर रज्जाक को खुलना उप-कैटेगिरी से निर्विरोध चुना गया। रज्जाक हाल ही में मेन्स सिलेक्शन कमेटी से इस्तीफा दे चुके हैं।

इससे पहले चुनाव की तैयारियों के दौरान काफी विवाद देखने को मिला था। पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने हस्तक्षेप का आरोप लगाते हुए अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली थी। अमीनुल द्वारा जारी एक पत्र में पहले चरण के लिए नए नामांकन मांगे गए थे, जिसे चुनाव से एक दिन पहले अदालत ने मंजूरी दी थी। अध्यक्ष चुने जाने के बाद अमीनुल ने कहा कि उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट के विकास से प्यार करना सीख लिया है और इस सफर को जारी रखना चाहते हैं।

दोबारा संभालेंगे जिम्मेदारी 

गौरतलब है कि अमीनुल इस्लाम ने 13 टेस्ट और 39 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने 1999 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की टीम की कप्तानी की थी। मई में जब वे पहली बार अध्यक्ष बने थे, तब उन्होंने कहा था कि उनका छोटा कार्यकाल एक तेज T20 पारी जैसा होगा। अब वह लंबे समय तक बोर्ड अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement