Thursday, November 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. करुण नायर की हुई टीम में वापसी, राहुल द्रविड़ के बेटे को मिली इस टूर्नामेंट में कप्तानी

करुण नायर की हुई टीम में वापसी, राहुल द्रविड़ के बेटे को मिली इस टूर्नामेंट में कप्तानी

करुण नायर की कर्नाटक रणजी टीम में वापसी हो गई है। वह इस सीजन मयंक अग्रवाल की कप्तानी में कर्नाटक के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

Written By: Hitesh Jha
Published : Oct 06, 2025 10:59 pm IST, Updated : Oct 06, 2025 11:15 pm IST
Karun Nair- India TV Hindi
Image Source : AP करुण नायर

घरेलू क्रिकेट में भारत के दिग्गज बल्लेबाज करुण नायर आगामी रणजी ट्रॉफी में अपनी पुरानी टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। दो सत्र के अंतराल के बाद फिर से वह कर्नाटक की टीम में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। नायर को 15 अक्टूबर से राजकोट में सौराष्ट्र के खिलाफ शुरू होने वाले सत्र के पहले रणजी ट्रॉफी मैच के लिए कर्नाटक की टीम में शामिल किया गया है। इससे पहले नायर दो सीजन तक विदर्भ की टीम का हिस्सा। विदर्भ के लिए अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने पिछले सत्र में टीम के रणजी ट्रॉफी चैंपियन बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

मयंक अग्रवाल करेंगे कर्नाटक की कप्तानी

करुण नायर इस सीजन मयंक अग्रवाल मकई कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे। आगामी रणजी मैच के लिए कर्नाटक की टीम में कृतिका कृष्णा, शिखर शेट्टी और मोहसिन खान जैसे कुछ नए प्लेयर्स को शामिल किया है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि इन सभी खिलाड़ियों के साथ टीम सौराष्ट्र के खिलाफ पहले मैच में कैसा प्रदर्शन करती है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नायर के प्रदर्शन की बात करें तो वहां उन्होंने 120 मैच में 48.73 की औसत के साथ 8675 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 24 शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं।

अन्वय द्रविड़ को वीनू मांकड़ ट्रॉफी में मिली कप्तानी

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय द्रविड़ को वीनू मांकड़ ट्रॉफी में कर्नाटक टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। यह टूर्नामें देहरादून में नौ से 17 अक्तूबर तक खेला जाएगा। टूर्नामेंट के पिछले सत्र में अन्वय अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उनकी कप्तानी में कर्नाटक की टीम इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी।

रणजी ट्रॉफी के लिए कर्नाटक की टीम: मयंक अग्रवाल (कप्तान), करुण नायर, आर स्मरण, केएल श्रीजीत (विकेटकीपर), श्रेयस गोपाल, विशक विजयकुमार, विद्वथ कावेरप्पा, अभिलाष शेट्टी, एम वेंकटेश, निकिन जोस, अभिनव मनोहर, कृतिक कृष्णा (विकेटकीपर), केवी अनीश, मोहसिन खान, शिखर शेट्टी।

वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए कर्नाटक टीम: अन्वय द्रविड़ (कप्तान, विकेटकीपर), नितीश आर्य, आदर्श डी उर्स, एस मणिकांत (उप-कप्तान), प्रणीत शेट्टी, वासव वेंकटेश, अक्षत प्रभाकर, सी वैभव, कुलदीप सिंह पुरोहित, रतन बीआर, वैभव शर्मा, केए तेजस, अथर्व मालविया, सनी कांची, रेहान मोहम्मद (विकेटकीपर)

(INPUT: PTI)

यह भी पढ़ें

तैजमिन ब्रिट्स ने तोड़ा स्मृति मंधाना का वर्ल्ड रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के खिलाफ ठोका धमाकेदार शतक

साउथ अफ्रीका की मारिजाने कैप ने रचा इतिहास, ODI क्रिकेट में हासिल किया बड़ा मुकाम

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement