Tazmin Brits World Record: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सातवें मैच में दक्षिण अफ्रीका की दिग्गज बल्लेबाज तैजमिन ब्रिट्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतक लगाया। उन्होंने इस मैच में 87 गेंदों में सेंचुरी पूरी की और अंत में 101 रन बनाकर आउट हुईं। यह उनका साल 2025 में पांचवां शतक है और वह महिला वनडे क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। उन्होंने इस मामले में भारतीय महिला टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड तोड़ा है।
स्मृति मंधाना ने दो बार किया ऐसा कमाल
स्मृति मंधाना ने इस साल अब तक वनडे क्रिकेट में 4 शतक लगाए हैं। वहीं उन्होंने साल 2024 में भी वनडे क्रिकेट में 4 शतक लगाए थे। लेकिन अब तैजमिन ब्रिट्स ने इस साल 5 शतक लगाकर उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। ब्रिट्स इस वक्त कमाल की फॉर्म में चल रही हैं, पिछले पांच वनडे मैच में यह उनका चौथा शतक है। अब वह इस वर्ल्ड कप के बचे हुए मैचों में भी इसी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेगी।
एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा वनडे शतक:
- 5 तैजमिन ब्रिट्स (2025)
- 4 स्मृति मंधाना (2024)
- 4 स्मृति मंधाना (2025)
तैजमिन ब्रिट्स ने अपने नाम किया एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड
इसके साथ ही तैजमिन ब्रिट्स ने एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह महिला वनडे क्रिकेट में पारियों के आधार पर सबसे तेज 7 शतक लगाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। उन्होंने सिर्फ 41 वनडे पारियों में 7 शतक पूरे किए। इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज बल्लेबाज मेग लैनिंग के नाम था। लैनिंग ने 44 वनडे पारियों में 7 शतक लगाए थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टैमी ब्यूमोंट का नाम है, उन्होंने 62 पारियों में 7 वनडे शतक लगाए थे। वहीं स्मृति मंधाना ने ये कारनामा 84 पारियों में किया था।
महिला वनडे में सबसे कम पारियों में सात शतक
- 41: तैजमिन ब्रिट्स
- 44: मेग लैनिंग
- 62: टैमी ब्यूमोंट
- 81: सूजी बेट्स
- 83: करेन रोल्टन/हेली मैथ्यूज
- 84: स्मृति मंधाना
वनडे फॉर्मेट में तैजमिन ब्रिट्स के आंकड़े
वनडे क्रिकेट में तैजमिन ब्रिट्स के रिकॉर्ड की बात करें तो वहां उन्होंने 40 मैचों की 40 पारियों में 37.47 के औसत से 1424 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से छह शतक और 2 अर्धशतक देखने को मिले हैं। वनडे क्रिकेट में उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 171 रन है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 79.28 का रहा है।
यह भी पढ़ें:
दूसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल के पास बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका, बनाने होंगे सिर्फ इतने रन
एक बड़ी पारी जड़ते ही भारतीय कप्तान कर देंगी कमाल, वर्ल्ड कप में हासिल कर लेंगी बड़ा मुकाम