Sunday, December 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ODI सीरीज के लिए टीम का ऐलान, जानें किसे बनाया गया कप्तान, धाकड़ खिलाड़ी की हुई छुट्टी

ODI सीरीज के लिए टीम का ऐलान, जानें किसे बनाया गया कप्तान, धाकड़ खिलाड़ी की हुई छुट्टी

3 मैचों की वनडे सीरीज नवंबर महीने के शुरुआत में खेली जाएगी जिसके लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। 2 अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया गया है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Nov 01, 2024 23:35 IST, Updated : Nov 01, 2024 23:37 IST
Bangladesh Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : AP बांग्लादेश क्रिकेट टीम

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। चौंकाने वाली बात ये है कि शाकिब अल हसन और लिटन दास को टीम में शामिल नहीं किया गया है। वहीं, इस्तीफे की अफवाहों के बीच नजमुल शांतो को एक बार फिर टीम का कप्तान बनाया गया है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम इस महीने के आखिर में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए यूएई का दौरा करेगी। इस दौरे पर बांग्लादेश की टीम 6,9 और 11 नवंबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में तीन वनडे मैच खेलेगी।

शाकिब अल हसन टीम का हिस्सा नहीं

अनुभवी बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का बोर्ड के साथ चल रहे मतभेद के कारण इस सीरीज में खेलना संदिग्ध माना जा रहा था। यह मामला तब शुरू हुआ जब सुरक्षा चिंताओं के कारण उन्होंने घर पर विदाई टेस्ट खेलने से मना कर दिया था। शाकिब अल हसन के अलावा लिटन दास को भी टीम में जगह नहीं मिली है। लिटन दास को स्वास्थ्य कारणों से नजरअंदाज किया गया। वह अभी तक वायरल फीवर से उबर नहीं पाए हैं, जिसके कारण उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर रखा गया था। अनामुल हक, तैजुल इस्लाम और कंधे की चोट से उबर रहे हैं जबकि हसन महमूद भी टीम का हिस्सा नहीं हैं।

नाहिद राणा को होगा ODI डेब्यू

नाहिद राणा, जिन्होंने अपने छोटे से टेस्ट करियर में अब तक प्रभावित किया है, उन्हें भी वनडे टीम में शामिल किया गया है। 22 वर्षीय पेसर नाहिद राणा वनडे फॉर्मेट में डेब्यू करेंगे। अपनी शानदार गति और उछाल के लिए मशहूर राणा ने लिस्ट ए क्रिकेट में 16.46 की औसत से 26 विकेट लिए हैं। मेहदी हसन को उप कप्तान बनाया गया है, जबकि तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान को भी टीम में स्थान दिया गया है। 

अफगानिस्तान सीरीज के लिए बांग्लादेश की वनडे टीम: सौम्या सरकार, तंजीद हसन तमीम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह रियाद, तौहीद हृदोय, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज (उपकप्तान), रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, नाहिद राणा।

यह भी पढ़ें:

4 रन बनाकर भी कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करिश्मा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

रोहित और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने रचा कीर्तिमान, मुंबई में 49 साल बाद बना नया इतिहास

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement