Sunday, April 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Champions Trophy 2025: मोहम्मद रिजवान ने किस पर फोड़ा हार का ठीकरा? इन दो खिलाड़ियों के लिए नाम

Champions Trophy 2025: मोहम्मद रिजवान ने किस पर फोड़ा हार का ठीकरा? इन दो खिलाड़ियों के लिए नाम

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा। इस टूर्नामेंट में रिजवान बतौर कप्तान और बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे।

Written By: Hitesh Jha
Published : Feb 28, 2025 15:55 IST, Updated : Feb 28, 2025 15:55 IST
Mohammad Rizwan
Image Source : AP मोहम्मद रिजवान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मेजबान पाकिस्तान के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट में एक भी मैच जीते बिना ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। इस हार के बाद क्रिकेट जगत में पाकिस्तान की जमकर किरकिरी हो रही है। पाकिस्तान का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच बांग्लादेश के खिलाफ होना था, लेकिन वो मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। वहीं इस मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान से इस टूर्नामेंट में टीम की खराब प्रदर्शन को लेकर कुछ सवाल पूछे गए।

मोहम्मद रिजवान ने इन दो प्लेयर्स को लेकर दिया बड़ा बयान

पाक कप्तान ने इस बात को स्वीकार किया कि सैम अयूब और फखर जमान के नहीं होने होने से टीम का संतुलन बिगड़ गया था। रिजवान ने कहा, वो इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे और अपने देश के सामने अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे। सभी को उनकी टीम से बहुत अधिक उम्मीदें थी। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और यह उनके लिए काफी निराशाजनक है। पाकिस्तान के दो ओपनर, सैम अयूब और फखर जमान दोनों ही चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। अयूब टूर्नामेंट शुरू होने के पहले से ही टीम का हिस्सा नहीं थे, तो जमान पहले ही मैच में चोट लगने के बाद बाहर हो गए थे।

सैम अयूब की चोट को लेकर रिजवान ने कहा कि वह खिलाड़ी पिछले कुछ महीनों से ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे में अच्छा प्रदर्शन कर रहा था। उनके होने से टीम संतुलित थी और फिर अचानक जब कोई चोटिल होता है, तो टीम परेशान हो जाती है। रिजवान ने आगे कहा कि, एक कप्तान के तौर पर वो भी ऐसा ही सोच सकते हैं। एक तरफ आप कह सकते हैं कि टीम परेशान है, लेकिन यह उनके लिए कोई बहाना नहीं है। हां, फखर जमान और सैम अयूब चोटिल हो गए, लेकिन वो इन सब चीजों से सबक लेंगे।

यह भी पढ़ें

IND vs NZ: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव! इस धाकड़ खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री

चैंपियंस ट्रॉफी का सफर तो समाप्त, अब कब, कहां और किसके खिलाफ खेलेगी पाकिस्तान क्रिकेट टीम

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement