
Delhi Capitals Captain IPL 2025: आईपीएल दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्रिकेट लीग है और यहां खेलकर कई स्टार प्लेयर्स ने अपना करियर बनाया है। अब आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है और इसके शुरू होने में सिर्फ 9 दिन बाकी रह गए हैं और अभी तक दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नए कप्तान का ऐलान नहीं किया गया है। पिछले सीजन दिल्ली के कैप्टन ऋषभ पंत थे, जो अब लखनऊ सुपर जायंट्स के कैप्टन बन गए हैं। दिल्ली की टीम अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को लखनऊ के मैदान पर खेलेगी। अब इससे पहले ही दिल्ली को अपने कप्तान का ऐलान करना होगा। उनके पास तीन ऐसे प्लेयर्स हैं, जो कप्तान के बड़े दावेदार हैं। इनमें अक्षर पटेल, केएल राहुल और फॉफ डु प्लेसिस शामिल हैं।
1. अक्षर पटेल
अक्षर पटेल पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स के उपकप्तान थे। उन्होंने ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में एक मैच में दिल्ली कैपिटल्स की कमान भी संभाली थी। वह साल 2019 से ही दिल्ली की टीम का हिस्सा हैं और उनके पास अनुभव है। अक्षर निचले क्रम पर उतरकर धाकड़ बैटिंग करने में माहिर हैं। इसके अलावा उनके स्पिन के जादू से बच पाना आसान नहीं है और वह काफी किफायती भी साबित होते हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 150 मैचों में 123 विकेट हासिल किए हैं और 1653 रन भी बनाए हैं।
2. फॉफ डु प्लेसिस
फॉफ डु प्लेसिस को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में खरीदा था। इससे पहले उन्होंने तीन सीजन आरसीबी की कप्तानी की थी। उन्होंने आरसीबी के लिए 42 आईपीएल मैचों में कप्तानी की, जिसमें से 21 में जीत मिली और 21 में हार का सामना करना पड़ा। उनके पास कप्तानी का अपार अनुभव है। वह साउथ अफ्रीका के कप्तान भी रह चुके हैं। वह गेंदबाजी में शानदार तरीके से बदलाव करते हैं। उनके नाम पर आईपीएल के 145 मैचों में कुल 4571 रन दर्ज हैं।
3. केएल राहुल
केएल राहुल को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने खरीदा था। इससे पहले वह लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान थे। उनकी कप्तानी में ही लखनऊ की टीम ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था। वह पंजाब किंग्स के भी कप्तान रह चुके हैं। राहुल टेक्निकल तौर पर बहुत ही मजबूत बल्लेबाज हैं। एक बार वह क्रीज पर टिक गए, तो उन्हें आउट करना मुश्किल है। उन्होंने अभी तक आईपीएल में 4683 रन बनाए हैं।