
ICC World Test Championship 2027: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अब तक तीन संस्करण हो चुके हैं। हर बार एक नया चैंपियन देखने को मिला है। खैर, अब बात अगर अगले सीजन की करें तो वो भी ज्यादा दूर नहीं हैं। अभी चंद दिन पहले ही तीसरा चैंपियन मिला है और अब अगले संस्करण की बारी है। वैसे तो हो सकता है कि आपको लग रहा हो कि अगले सीजन का आगाज भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज से है तो ऐसा नहीं है। इससे भी पहले दो और टीमें आमने सामने होने वाली हैं।
20 जून से होगी भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज का आगाज
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इसकी शुरुआत 20 जून से होगी। ये सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होने जा रही है। भारतीय टीम ने पहले दो सीजन तो डब्ल्यूटीसी के फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी, लेकिन इस बार टीम चूक गई। हालांकि टीम का प्रदर्शन ठीकठाक रहा। वहीं इंग्लैंड टीम कभी अच्छा तो कभी इतना खराब खेल दिखाती है कि खिताब जीतना तो दूर की बात है, टीम फाइनल के भी करीब दिखाई नहीं देती।
श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें होंगी आमने सामने
अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे संस्करण का आगाज 17 जून से होने जा रहा है। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इसका पहला मैच मंगलवार से होगा। यानी यही मैच अगले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का पहला मुकाबला भी हो जाएगा। इसके बाद 20 जून को भारत और इंग्लैंड के बीच भिड़ंत होगी। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का अगला मुकाबला 25 जून से शुरू होगा। वहीं जल्द ही ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के भी बीच टेस्ट मुकाबला शुरू होना है। यानी आने वाले वक्त में टीमें टेस्ट ही ज्यादा खेलती हुई नजर आएंगी। इन पर आपको नजर रखनी चाहिए।
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के अलावा टीम इंडिया पर भी नजर
अब इस यानी चौथे सीजन में सभी की नजर तीन टीमों पर सबसे ज्यादा रहेगी। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया तो हैं ही। जहां एक ओर साउथ अफ्रीका की टीम चैंपियन है, वहीं ऑस्ट्रेलिया उपविजेता है। वहीं टीम इंडिया पर भी नजर रहेगी। जो पहले दो सीजन उपविजेता रही, वहीं तीसरे सीजन टीम तीसरे नंबर पर रही। टीम इंडिया आने वाले दो साल कैसा खेल दिखाएगी, इसकी काफी कुछ झलक पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से ही दिखाई दे जाएगी।