Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वनडे डेब्यू के बाद अगले ही मैच में बैठना पड़ेगा बाहर, इस खिलाड़ी पर गिर सकती है गाज

वनडे डेब्यू के बाद अगले ही मैच में बैठना पड़ेगा बाहर, इस खिलाड़ी पर गिर सकती है गाज

नागपुर में भारत के दो प्लेयर्स को वनडे डेब्यू का मौका मिला। इसमें यशस्वी जायसवाल के अलावा हर्षित राणा का नाम शामिल है। लेकिन अगले मैच में उनमें से एक को बाहर होना पड़ सकता है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Feb 07, 2025 8:47 IST, Updated : Feb 07, 2025 8:47 IST
indian cricket team
Image Source : PTI भारतीय क्रिकेट टीम

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज हो चुका है। पहला मुकाबला टीम इंडिया ने चार विकेट से जीतकर सीरीज में लीड बना ली है। इस बीच पहले ही मैच में भारत के दो खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला। हालांकि उम्मीद तो ये की जा रही थी कि वरुण चक्रवर्ती वनडे डेब्यू करेंगे, लेकिन बाजी मारी यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा ने। इस बीच जब सीरीज का दूसरा मुकाबला होगा तो इन्हीं में से एक खिलाड़ी को बाहर होना पड़ेगा। यानी डेब्यू के बाद अगले ही मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। 

विराट कोहली की दूसरे वनडे में हो सकती है वापसी

दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में विराट कोहली नहीं खेल पाए। जब टॉस के कप्तान रोहित शर्मा बीच मैदान पर आए तो उन्होंने बताया कि कोहली के घुटने में दर्द है, इसलिए वे आज का मैच नहीं खेल पाएंगे, ये सुनकर सभी चौंक गए। हालांकि अच्छी बात ये है कि कोहली को कोई चोट बगैरा नहीं लगी है और वे अगले मैच में वापसी कर सकते हैं। अगर कोहली की वापसी होती है तो एक खिलाड़ी को बाहर जाना पड़ेगा। इसमें पहला नंबर यशस्वी जायसवाल का ही आएगा। रोहित शर्मा तो कप्तान हैं। नंबर तीन पर आकर शुभमन गिल ने भी बेहतरीन पारी खेली, वहीं श्रेयस अय्यर ने नंबर चार पर शानदार बल्लेबाजी की है, यानी इनका बाहर जाना मुश्किल नजर आ रहा है। 

रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल कर सकते हैं ओपनिंग 

सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक में खेला जाएगा। इसमें रोहित शर्मा के साथ एक बार फिर से शुभमन गिल ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं, वहीं तीसरे नंबर पर कोहली आएंगे। नंबर चार पर ​श्रेयस अय्यर बने रहेंगे। दूसरे डेब्यू करने वाले हर्षित राणा की शुरुआत में जरूर पिटाई हुई, लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी करते हुए मैच में तीन विकेट चटका दिए, इसलिए उन्हें और भी मौके मिल सकते हैं। यशस्वी जायसवाल इसलिए भी प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं, क्योंकि पहले मैच में उनका बल्ला नहीं चला। वे केवल 15 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए थे। 

टीम इंडिया एक मैच जीतकर सीरीज कर लेगी अपने नाम 

पहला ही मुकाबला जीतने के बाद भारतीय टीम अब दूसरे मैच में सीरीज जीतने की ओर बढ़ेगी। बचे हुए दो में से एक ही मैच जीतने के बाद भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा जमा लेगी। लेकिन इसी सीरीज के सारे मैच अहम हैं, क्योंकि ये चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हो रही है। देखना होगा कि बाकी बचे हुए दो मैच में भारतीय टीम किस तरह का प्रदर्शन करने में कामयाब होती है। 

यह भी पढ़ें 

रोहित शर्मा की कप्तानी का जलवा, एमएस धोनी से आगे, लेकिन इस खिलाड़ी से पीछे

श्रेयस अय्यर ने खेली धमाकेदार पारी, लेकिन महफिल तो कोई और ही लूट ले ​गया

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement