
IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड दौर पर पहले ही टेस्ट में झंडे गाड़ दिए हैं। लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, कप्तान शुभमन गिल और ऋषभ पंत के शतक की बदौलत पहली पारी में 471 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 465 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड की आधी टीम को अकेले स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद भारत की दूसरी पारी में चौथे दिन 2 कमाल के शतक देखने को मिले। केएल राहुल ने अपने टेस्ट करियर का 9वां शतक जड़ा। केएल के शतक पूरा करने के कुछ देर बाद ही ऋषभ पंत ने भी सैकड़ा जड़ते हुए नया इतिहास रच दिया। पंत टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले दुनिया के दूसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए।
भारत की ओर से लगे 5 शतक
ऋषभ पंत ने 130 गेंदों पर 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से 130 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का 8वां शतक जड़ा। पंत के शतक जड़ते ही भारतीय टेस्ट क्रिकेट के 93 साल के इतिहास में बड़ा करिश्मा हो गया। दरअसल, भारत की ओर से एक टेस्ट मैच में पहली बार 5 शतक देखने को मिले हैं। लीड्स टेस्ट से पहले कभी भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने एक ही टेस्ट मैच में 5 शतक लगाने का बड़ा कारनामा नहीं किया था। इससे पहले भारत की ओर से एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा 4 शतक देखने को मिले थे। साल 2007 में मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों ने यह कमाल किया था।
केएल शतक बनाकर नाबाद
लीड्स टेस्ट की बात की जाए तो टीम इंडिया ने टी ब्रेक तक 4 विकेट खोकर 298 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं और उसकी बढ़त 304 रनों की हो चुकी है। ऋषभ पंत 118 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 120 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं, करुण नायर 4 रन बनाकर नाबाद हैं। टीम इंडिया की कोशिश आज पूरा दिन खेलने की होगी ताकि इंग्लैंड को 400 से ज्यादा रनों का टारगेट दिया जा सके।