Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SL: टीवी और मोबाइल पर कितने बजे और कैसे लाइव देखें भारत बनाम श्रीलंका पहला वनडे मुकाबला

IND vs SL: टीवी और मोबाइल पर कितने बजे और कैसे लाइव देखें भारत बनाम श्रीलंका पहला वनडे मुकाबला

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच आज से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है। आज का मैच दोपहर ढाई बजे से खेला जाएगा। इसका लाइव प्रसारण आप सोनी स्पोर्ट्स पर टीवी पर देख सकते हैं, वहीं सोनीलिव एप पर मोबाइल पर मुकाबला देखा जा सकता है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Aug 02, 2024 12:47 IST, Updated : Aug 02, 2024 12:47 IST
rohit sharma - India TV Hindi
Image Source : AP IND vs SL: कैसे लाइव देखें भारत बनाम श्रीलंका मुकाबला

India vs Sri Lanka ODI Match Updates: भारत और श्रीलंका के बीच आज से तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। भारतीय टीम पहले ही सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज अपने नाम कर चुकी है। लेकिन अब वनडे के लिए कप्तानी रोहित शर्मा संभाल रहे हैं, वहीं टीम में भी काफी बदलाव हैं। इतना ही नहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली पहली बार मैदान पर नजर आने वाले हैं। ऐसे में आपको जानना चाहिए कि आज का मुकाबला कितने बजे से शुरू होगा और आप अपने टीवी और मोबाइल पर लाइव मैच कैसे देख सकते हैं। 

भारत को श्रीलंका पर वनडे में 100वीं जीत की तलाश 

भारतीय क्रिकेट टीम कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ अपने पहले वनडे मैच में सीरीज की शुरुआत करने जा रही है। भारत श्रीलंका के खिलाफ अपनी 100वीं वनडे जीत की तलाश में है। तीन मैचों की सीरीज की शुरुआत जीत के साथ करने के लिए ये सही मौका है। स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर सभी टीम में वापसी कर रहे हैं और अपने बल्लेबाजी को मजबूत कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर श्रीलंका को फिर से चोट की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि पहले वनडे से एक दिन पहले तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना और दिलशान मदुशंका चोट के कारण बाहर हो गए हैं। अनकैप्ड पेसर मोहम्मद शिराज और ईशान मलिंगा को टीम में शामिल किया गया है और उनके डेब्यू करने की उम्मीद है।

खास बातें 

मैच : भारत का श्रीलंका दौरा 2024, पहला वनडे

स्थान  आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
तारीख और समय : दोपहर 2:30 बजे, शुक्रवार, 2 अगस्त

टीवी और ऑनलाइन IND vs SL पहला वनडे कब और कहां देखें?

भारतीय फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे मैच का सीधा प्रसारण देख सकते हैं। शुरुआती वनडे मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स 3, सोनी स्पोर्ट्स 4, सोनी स्पोर्ट्स 5, सोनी स्पोर्ट्स 3 एचडी, सोनी स्पोर्ट्स 4 एचडी और सोनी स्पोर्ट्स 5 एचडी चैनलों पर किया जाएगा। वहीं सोनीलिव ऐप और वेबसाइट पर भी मुकाबले को लाइव देख सकते हैं।

IND vs SL वनडे स्क्वॉड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।

श्रीलंका: चरित असलंका (कप्तान), पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समाराविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, निशान मदुश्का, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालेज, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज, ईशान मलिंगा।

यह भी पढ़ें 

IND vs SL Dream11 Prediction 1st ODI: इन खिलाड़ियों को दें मौका, इस प्लेयर को बना सकते हैं कप्तान

IND vs SL: वनडे सीरीज से पहले बहुत बड़ा झटका, इतने खिलाड़ी अचानक बाहर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement