Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SL Dream11 Prediction 1st ODI: इन खिलाड़ियों को दें मौका, इस प्लेयर को बना सकते हैं कप्तान

IND vs SL Dream11 Prediction 1st ODI: इन खिलाड़ियों को दें मौका, इस प्लेयर को बना सकते हैं कप्तान

IND vs SL 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच 2 अगस्त से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज जो जाएगा, जिसका पहला मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी अहम मानी जा रही है।

Written By: Abhishek Pandey
Published : Aug 02, 2024 9:15 IST, Updated : Aug 02, 2024 12:45 IST
Charith Asalanka And Rohit Sharma- India TV Hindi
Image Source : GETTY भारत बनाम श्रीलंका के बीच पहले वनडे मैच की संभावित ड्रीम11 टीम।

IND vs SL 1st ODI Dream 11 Prediction: भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के दौरे पर खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज को क्लीन स्वीप करते हुए अपने नाम किया था, वहीं अब टीम इंडिया 2 अगस्त से मेजबान टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी जिसका पहला मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम इस सीरीज में अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतर रही है। कप्तानी की जिम्मेदारी में जहां रोहित शर्मा दिखाई देंगे तो वहीं विराट कोहली भी टीम का हिस्सा हैं। इस सीरीज में टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी चरिथ असलंका संभालते हुए नजर आएंगे। ऐसे में हम आपको इस मुकाबले की ड्रीम 11 टीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप किन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं।

एक विकेटकीपर और चार बल्लेबाजों को करें टीम में शामिल

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले सीरीज के इस पहले वनडे मुकाबले के लिए आप अपनी ड्रीम 11 टीम में विकेटकीपर के रूप में केएल राहुल को अपनी टीम का हिस्सा बना सकते हैं। राहुल लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी भले ही कर रहे हैं लेकिन मिडिल ऑर्डर में वह एक मुख्य बल्लेबाज की भूमिका को भी निभाएंगे। इसके अलावा आप प्रमुख बल्लेबाजों में चार खिलाड़ियों को चुन सकते हैं जिसमें रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, शुभमन गिल और पथुम निसांका को चुन सकते हैं। रोहित और विराट का वनडे फॉर्मेट में श्रीलंकाई टीम के खिलाफ बल्ले से काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिलता है, ऐसे में ये दोनों ही खिलाड़ी काफी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं।

2 ऑलराउंडर और चार गेंदबाजों को दें टीम में जगह

आप अपनी इस मुकाबले के लिए ड्रीम 11 टीम में 2 ऑलराउंडर खिलाड़ियों को चुन सकते हैं जिसमें एक वानिंदु हसरंगा और दूसरे अक्षर पटेल हैं। दोनों ही स्पिन गेंदबाजी से जहां अपनी-अपनी टीम के लिए मैच विनर की भूमिका में होते हैं तो वहीं बल्ले से भी अहम जिम्मेदारी निभा सकते हैं। इसके अलावा आप गेंदबाजी में कुलदीप यादव, महेश तीक्ष्णा, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को अपनी इस टीम में शामिल कर सकते हैं।

रोहित को बनाए कप्तान, कोहली को बनाए उपकप्तान

इस मैच के लिए आप अपनी ड्रीम 11 टीम में कप्तान के रूप में रोहित शर्मा को चुन सकते हैं जिनका वनडे फॉर्मेट में श्रीलंका के खिलाफ उनका बल्लेबाजी औसत जहां 45.46 का है तो वहीं 6 शतकीय पारियां भी खेल चुके हैं। इसके अलावा उपकप्तान के रूप में विराट कोहली को चुन सकते हैं जिनका श्रीलंका के खिलाफ बल्लेबाजी औसत 63.27 का है और उन्होंने 10 शतक भी लगाए हैं।

भारत बनाम श्रीलंका के बीच पहले वनडे मैच की बेस्ट ड्रीम 11 टीम

विकेटकीपर - केएल राहुल।

बल्लेबाज - विराट कोहली (उपकप्तान), रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, पथुम निसांका।

ऑलराउंडर - वानिंदु हसरंगा, अक्षर पटेल।

गेंदबाज - कुलदीप यादव, महेश तीक्ष्णा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें

ऑक्शन से पहले ही इन 2 टीमों ने प्लेयर्स को किया रिटेन, लिस्ट में सामने आए बड़े-बड़े नाम

कोहली के पास ODI क्रिकेट में ऐतिहासिक कीर्तिमान बनाने का मौका, भारत के लिए सिर्फ सचिन ही कर पाए ऐसा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement