Friday, March 29, 2024
Advertisement

IND vs WI, T20I: भारत-वेस्टइंडीज सीरीज में हो सकता है बड़ा बदलाव, आखिरी दो मैचों पर मंडरा रहे अनिश्चितता के बादल

IND vs WI, T20I: भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले आखिरी दो टी20 मैचों के लिए बदले जा सकते हैं मैदान।

Reported By : PTI Edited By : Rajeev Rai Updated on: August 01, 2022 9:46 IST
IND vs WI, T20I, india vs west indies, ind vs wi- India TV Hindi
Image Source : AP IND vs WI, T20I

Highlights

  • भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज
  • दोनों टीमों के बीच खेले जाएंगे पांच मैच
  • भारत ने जीता पहला मुकाबला

IND vs WI, T20I: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आज दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें यह मैच सैंट किट्स के बसेतेरे में खेलेंगी। लेकिन इस बीच सीरीज के आखिरी दो मैचों को लेकर बड़े बदलाव की बात सामने आ रही है। इसके मुताबिक दोनों टीमों के बीच अमेरिका के फ्लोरिडा में होने वाले चौथे और पांचवें टी20 पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं और इसे लेकर इन मैचों के कार्यक्रम में बदलाव किए जा सकते हैं। 

दरअसल समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक आखिरी दो टी20 मैचों के लिए खिलाड़ियों की वीजा को लेकर दिक्कतें सामने आ रही है। इसकी वजह से अब कैरेबियाई क्रिकेट बोर्ड इन मैचों को बाकी मैचों की तरह अपनी सरजमीं पर ही कराने की सोच रहा है। रिपोर्ट के अनुसार दोनों टीमों को अमेरिका का वीजा नहीं मिला है जिससे क्रिकेट वेस्टइंडीज को वैकल्पिक योजना बनानी पड़ी है। ये दोनों मैच छह और सात अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा में होने हैं लेकिन रिपोर्ट के अनुसार भारत और वेस्टइंडीज टीम के कई सदस्यों को अमेरिका का वीजा नहीं मिला है। 

खिलाड़ियों की वीजा में हो रही दिक्कत

एक सूत्र ने बताया कि वीजा मसले को सुलझाने के उपाय किये जा रहे हैं। ये मैच वेस्टइंडीज में भी हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि शुरूआती सूचना यह है कि वीजा सेंट किट्स में दिया जायेगा जहां टीमें पहुंच चुकी है। ऐसी संभावना है कि खिलाड़ियों को यात्रा दस्तावेजों के लिये फिर त्रिनिदाद जाना पड़े जहां से हरी झंडी मिलने पर वे अमेरिका जाएंगे।

भारत के पास सीरीज में बढ़त

बता दें कि भारत के पास सीरीज में फिलहाल 1-0 की बढ़त है। तरौबा के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में 68 रन से जीत हासिल की थी। इस मैच मे भारत ने रोहित शर्मा के अर्धशतक और दिनेश कार्तिक की तूफानी पारी की बदौलत 190 का स्कोर बनाया था। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान टीम को 122 रन के स्कोर पर ही रोक दिया था। 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं: 

वेस्टइंडीज

निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमन पॉवेल (उप कप्तान), शमरह ब्रूक्स, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मायर्स, ओबेड मैकॉय, कीमो पॉल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, डेवोन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर

भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल*, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव*, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement