
IND vs ENG, 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसका आज (24 जून) आखिरी दिन है। 5वें दिन के खेल का आगाज होने से पहले भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक मिनट का मौन रखा और मैदान पर काली पट्टी बांधकर उतरे। इस तरह दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने पूर्व भारतीय स्पिनर दिलीप दोशी को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनका 23 जून को लंदन में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वह 77 साल के थे। सचिन तेंदुलकर समेत कई भारतीय क्रिकेटरों ने दिलीप दोशी के निधन पर शोक प्रकट किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
32 साल की उम्र में हुआ डेब्यू
दिलीप दोशी ने बिशन सिंह बेदी के संन्यास लेने के बाद साल 1979 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका डेब्यू 32 साल की उम्र में हुआ। यही वजह रही कि वह सिर्फ 33 टेस्ट मैचों में 114 विकेट चटका सके। वनडे फॉर्मेट की बात करें, तो दिलीप दोषी ने इसमें 15 मैच खेले, जिसमें 22 शिकार किए। टीम इंडिया के लिए वह सिर्फ 4 साल खेल पाए। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच सितंबर 1983 में बेंगलुरु में पाकिस्तान के खिलाफ खेला। दिलीप दोषी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 898 विकेट चटकाने का बड़ा कारनामा किया। उन्होंने 43 बार पारी में पांच विकेट झटके। वहीं, लिस्ट-ए क्रिकेट में 75 विकेट चटकाए। रणजी क्रिकेट में उन्होंने बंगाल और सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया।
लीड्स टेस्ट के बीच 2 पूर्व क्रिकेटर का हुआ निधन
गौरतलब है कि लीड्स टेस्ट में तीसरी बार ऐसा हुआ है, जब दोनों टीमों के खिलाड़ी बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे हैं। टेस्ट मैच के पहले दिन अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए खिलाड़ियों ने काली पट्टी पहनी थी। इसके बाद खिलाड़ियों ने तीसरे दिन इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड 'सिड' लॉरेंस को श्रद्धांजलि दी और बांह पर काली पट्टी पहनी। बता दें, डेविड लॉरेंस का 22 जून को निधन हो गया था। वह इंग्लैंड के लिए सिर्फ 5 टेस्ट मैच ही खेल पाए। एक चोट के चलते उनका करियर जल्दी समाप्त हो गया।