Sunday, November 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रिंकू सिंह ने बहन पर लुटाया प्यार, गिफ्ट में दिया 1 लाख का स्कूटर, फोटोज और VIDEO वायरल

रिंकू सिंह ने बहन पर लुटाया प्यार, गिफ्ट में दिया 1 लाख का स्कूटर, फोटोज और VIDEO वायरल

रिंकू सिंह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने की तैयारी में जुट हैं। इससे पहले उन्होंने अपनी बहन को बेहतरीन गिफ्ट दिया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Oct 07, 2025 12:15 pm IST, Updated : Oct 07, 2025 12:21 pm IST
rinku singh- India TV Hindi
Image Source : NEHA SINGH INSTAGRAM रिंकू सिंह और उनका परिवार

Rinku Singh: रिंकू सिंह अब किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। IPL में शानदार प्रदर्शन करने के बाद रिंकू सिंह ने टीम इंडिया में जगह बनाई और अब नियमित तौर पर T20I टीम का हिस्सा हैं। हाल ही में UAE की धरती पर खेले गए T20 एशिया कप में भी रिंकू टीम इंडिया के साथ थे। हालांकि, उन्हें सिर्फ एक ही मैच खेलने को मिला और वो भी फाइनल। पाकिस्तान के खिलाफ खिताबी मुकाबले में रिंकू उस समय बल्लेबाजी करने उतरे थे, जब टीम इंडिया को जीत के लिए एक रन की दरकार थी। इसके बाद रिंकू ने चौका जड़कर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई।

टीम इंडिया को अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर T20I सीरीज  खेलनी है, जिसका आगाज 29 अक्टूबर से होगा। रिंकू सिंह को इस दौरे के लिए T20I टीम में चुना गया है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया जाने में अभी काफी वक्त है, ऐसे में टीम इंडिया का धाकड़ बल्लेबाज अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहा है। इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

1 लाख का स्कूटर किया गिफ्ट

दरअसल, रिंकू सिंह ने अपनी छोटी बहन को खास तोहफा दिया है। उन्होंने अपनी बहन को स्टाइलिश इलैक्ट्रिक स्कूटर गिफ्ट में दिया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। रिंकू की बहन नेहा सिंह ने स्कूटर की तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा- थैंक यू रिंकू भईया, आई लव यू रिंकू भईया। वायरल फोटोज में रिंकू और उनकी बहन स्कूटर के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। रिंकू ने अपनी बहन को विडा वीएक्स2 प्लस लाल रंग का इलेक्ट्रिक स्कूटर गिफ्ट किया है, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपये है। ये स्कूटर कई बेहतरीन फीचर से लैस है।

 

अलीगढ़ में खरीदा करोड़ों का बंगला

यह पहली बार नहीं है जब रिंकू सिंह ने अपने परिवार के किसी सदस्य को तोहफा दिया है। इससे पहले उन्होंने नवंबर 2024 में अलीगढ़ में अपने परिवार के लिए एक शानदार तीन मंजिला बंगला भी खरीदा था। उन्होंने 3.5 करोड़ रुपये में यह बंगला खरीदा था, जिसका नाम उन्होंने अपनी मां के नाम पर वीना पैलेस रखा है।

यह भी पढ़ें:

अमीनुल इस्लाम दोबारा बने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष, चार साल तक संभालेंगे जिम्मेदारी

करुण नायर की हुई टीम में वापसी, राहुल द्रविड़ के बेटे को मिली इस टूर्नामेंट में कप्तानी

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement