Rinku Singh: रिंकू सिंह अब किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। IPL में शानदार प्रदर्शन करने के बाद रिंकू सिंह ने टीम इंडिया में जगह बनाई और अब नियमित तौर पर T20I टीम का हिस्सा हैं। हाल ही में UAE की धरती पर खेले गए T20 एशिया कप में भी रिंकू टीम इंडिया के साथ थे। हालांकि, उन्हें सिर्फ एक ही मैच खेलने को मिला और वो भी फाइनल। पाकिस्तान के खिलाफ खिताबी मुकाबले में रिंकू उस समय बल्लेबाजी करने उतरे थे, जब टीम इंडिया को जीत के लिए एक रन की दरकार थी। इसके बाद रिंकू ने चौका जड़कर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई।
टीम इंडिया को अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर T20I सीरीज खेलनी है, जिसका आगाज 29 अक्टूबर से होगा। रिंकू सिंह को इस दौरे के लिए T20I टीम में चुना गया है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया जाने में अभी काफी वक्त है, ऐसे में टीम इंडिया का धाकड़ बल्लेबाज अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहा है। इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
1 लाख का स्कूटर किया गिफ्ट
दरअसल, रिंकू सिंह ने अपनी छोटी बहन को खास तोहफा दिया है। उन्होंने अपनी बहन को स्टाइलिश इलैक्ट्रिक स्कूटर गिफ्ट में दिया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। रिंकू की बहन नेहा सिंह ने स्कूटर की तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा- थैंक यू रिंकू भईया, आई लव यू रिंकू भईया। वायरल फोटोज में रिंकू और उनकी बहन स्कूटर के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। रिंकू ने अपनी बहन को विडा वीएक्स2 प्लस लाल रंग का इलेक्ट्रिक स्कूटर गिफ्ट किया है, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपये है। ये स्कूटर कई बेहतरीन फीचर से लैस है।
अलीगढ़ में खरीदा करोड़ों का बंगला
यह पहली बार नहीं है जब रिंकू सिंह ने अपने परिवार के किसी सदस्य को तोहफा दिया है। इससे पहले उन्होंने नवंबर 2024 में अलीगढ़ में अपने परिवार के लिए एक शानदार तीन मंजिला बंगला भी खरीदा था। उन्होंने 3.5 करोड़ रुपये में यह बंगला खरीदा था, जिसका नाम उन्होंने अपनी मां के नाम पर वीना पैलेस रखा है।
यह भी पढ़ें:
अमीनुल इस्लाम दोबारा बने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष, चार साल तक संभालेंगे जिम्मेदारी
करुण नायर की हुई टीम में वापसी, राहुल द्रविड़ के बेटे को मिली इस टूर्नामेंट में कप्तानी