
India vs England 1st Test: टीम इंडिया की एक बार फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हो चुकी है। भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। अब उसका आगाज हो गया है। इस बीच पिछली से लेकर इस सीरीज तक काफी कुछ बदल गया है। अगर आप नए नए क्रिकेट फैन बने हैं तो आपको पता होना चाहिए कि आज जो टीम इंग्लैंड के खिलाफ खेलने के लिए उतरी है, वो बिल्कुल बदली हुई है। करीब 14 साल बाद टीम इंडिया को ऐसा दिन देखना पड़ रहा है।
रोहित, कोहली और अश्विन ने लिया टेस्ट रिटायरमेंट, पुजारा और रहाणे टीम से बाहर
भारत की जो टीम 20 जून को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए उतरी है, उसमें ना तो रोहित शर्मा है और ना ही विराट कोहली। यहां तक कि रविचंद्रन अश्विन भी नहीं हैं। ये तीनों ही खिलाड़ी अब टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं। खास बात ये है कि इस टीम में अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा भी नहीं हैं। हालांकि इन दोनों ने अभी तक हिम्मत नहीं हारी है और संन्यास का ऐलान नहीं किया है, लेकिन उनकी वापसी हो पाएगी, इसकी संभावना काफी कम नजर आ रही है।
करीब 14 साल बाद इन पांच खिलाड़ियों के बगैर टेस्ट मैदान में उतरी टीम इंडिया
इससे पहले की बात की जाए तो साल 2011 अगस्त में ऐसा हुआ था कि ये पांचों खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए नहीं खेले। इनके नाम हम आपको बता ही चुके हैं। विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, चेतेश्ववर पुजारा और अजिंक्य रहाणे। हालांकि आपको बता दें कि साल 2011 अगस्त तक इन पांचों में से कुछ का तो टेस्ट डेब्यू भी नहीं हुआ था। उस वक्त राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे खिलाड़ी खेल रहे थे। ऐसे में पुजारा और रहाणे को कभी कभार ही खेलने का मौका मिल पाता है।
टीम इंडिया ने एक युग की कर दी है शुरुआत
अब की बात की जाए तो टीम इंडिया ने नए युग में प्रवेश किया है। शुभमन गिल टीम के नए कप्तान हैं और उपकप्तानी की जिम्मेदारी ऋषभ पंत को दी गई है। भारतीय टीम के लिए ये सीरीज इसलिए भी और अहम है, क्योंकि इसी सीरीज से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र का भी आगाज हो रहा है। भारतीय टीम दो बार डब्ल्यूटीसी के फाइनल में तो गई, लेकिन खिताब जीत पाई। तीसरी बार भारत को तीसरे नंबर से ही संतोष करना पड़ा था। इस मैच से भारत को एक नया सितारा भी मिल सकता है। साई सुदर्शन को टेस्ट डेब्यू मिला है। वे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।