
India vs England: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में जारी है। पांच मैचों की सीरीज का अभी तो आगाज ही हुआ है। लीड्स टेस्ट में अब तक तीन दिन का खेल हो गया और चौथे दिन का जारी है। इस बीच अभी तक ये साफ नहीं है कि मैच किस ओर जाएगा, लेकिन एक भारतीय खिलाड़ी की सेंचुरी ने टीम इंडिया को कुछ राहत दी होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि जब भी उस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया है, भारतीय टीम ने मैच जीता ही है, यानी उसका शतक जीत की गारंटी माना जा सकता है।
यशस्वी जायसवाल के शतक से जीत रही है टीम इंडिया
हम बात कर रहे हैं यशस्वी जायसवाल की, जिनका अभी तक का टेस्ट करियर काफी छोटा है, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने कई बड़े बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। यशस्वी जायसवाल ने अभी तक 5 टेस्ट शतक लगाए हैं और हर बार भारतीय टीम जीती है। जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का आगाज साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। तब उन्होंने अपने पहले ही मैच में 171 रनों की धाकड़ पारी खेल दी थी। उस मैच को टीम इंडिया ने पारी और 141 रन से अपने नाम किया था। जायसवाल ने अपना दूसरा टेस्ट शतक 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया। दरअसल उस मैच में शतक नहीं, बल्कि दोहरा शतक था। उन्होंने 209 रनों की पारी खेली। उस मैच को भारत ने 106 रन से जीता था। इसके बाद इंग्लैंड के ही खिलाफ अगले मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 214 नाबाद रन ठोक दिए थे। इस मैच को भी टीम इंडिया ने 434 रन से अपने नाम किया था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी पहले ही टेस्ट में लगाया शतक
यशस्वी जायसवाल ने अपनी अगली टेस्ट सेंचुरी नवंबर 2024 में लगाई, जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी। वहां उन्होंने पहले मैच की दूसरी पारी में 161 रन बनाए थे। इस मैच को टीम इंडिया ने 295 रन से जीता था। इसके बाद उस सीरीज में जायसवाल का बल्ला उस तरह से नहीं चला, जिसकी उम्मीद की जा रही थी और टीम इंडिया भी कोई मैच उसके बाद नहीं जीत पाई।
अब इस मैच पर रहेगी सभी नजर
अब एक बार फिर से यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड जाकर उन्हीं की सरजमीं पर शतक ठोक दिया है। जायसवाल ने 159 बॉल पर 101 रनों की पारी खेली। इसमें 16 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। अब देखना होगा कि शतक लगाने से टीम इंडिया की जीत की जो परम्परा अभी तक चली आ रही है, वो क्या यहां भी जारी रहेगी या फिर ये टूट जाती है।