Friday, December 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs UAE: पाकिस्तान से हार के बाद भारत की तड़के सुबह UAE से टक्कर, ऐसे देख पाएंगे लाइव

IND vs UAE: पाकिस्तान से हार के बाद भारत की तड़के सुबह UAE से टक्कर, ऐसे देख पाएंगे लाइव

पाकिस्तान से पहले मैच में हार का सामना करने के बाद टीम इंडिया अपने दूसरे मैच में UAE का सामना करेगी। क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को हर हाल में ये मैच जीतना ही होगा।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Nov 01, 2024 22:13 IST, Updated : Nov 01, 2024 23:41 IST
IND vs UAE- India TV Hindi
Image Source : @CRICKETHK हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट

हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में भारत के अभियान का आगाज निराशाजनक रहा। पहले ही मैच में टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। अब टीम इंडिया अपने दूसरे मैच में  संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE से भिड़ेगी। इस मैच में रॉबिन उथप्पा की कप्तानी वाली भारतीय टीम की नजरें जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने पर होंगी। 

UAE की टीम को भी अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 13 रन से हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान की टीम पूल-सी से पहले ही क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। अब दूसरी टीम का फैसला भारत बनाम यूएई मुकाबले के जरिए होगा। इस मैच में जो भी टीम जीतेगी, उसका क्वार्टर फाइनल में जाने का रास्ता साफ हो जाएगा। 

भारत बनाम यूएई (IND vs UAE) हांगकांग सिक्सेस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में भारत और यूएई के बीच कब खेला जाएगा मुकाबला?

भारत शनिवार, 2 नवंबर को हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में UAE से भिड़ेगा। मैच सुबह 6:55 बजे (IST) से शुरू होगा।

भारत बनाम UAE हांगकांग सिक्सेस मैच को टीवी पर कहां देखें?

भारत बनाम UAE हांगकांग सिक्सेस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

भारत बनाम UAE हांगकांग सिक्सेस मैच को ऑनलाइन कहां देखें?

भारत बनाम UAE हांगकांग सिक्सेस मैच को फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम: रॉबिन उथप्पा (कप्तान), भरत चिपली, केदार जाधव, मनोज तिवारी, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, स्टुअर्ट बिन्नी। 

हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस टूर्नामेंट के लिए UAE की टीम: आसिफ खान (कप्तान), अंश टंडन, मुहम्मद जुहैब, संचित शर्मा, खालिद शाह, आकिफ राजा, जहूर खान।

हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस टूर्नामेंट में 2 और 3 नवंबर का शेड्यूल

2 नवंबर, 2024

  • मैच 11 – ऑस्ट्रेलिया बनाम नेपाल
  • मैच 12 – भारत बनाम UAE
  • बाउल मैच 1
  • बाउल मैच 2
  • क्वार्टरफाइनल 1
  • क्वार्टरफाइनल 2
  • बाउल मैच 3
  • बाउल मैच 4
  • क्वार्टरफाइनल 3: D1 बनाम B2
  • क्वार्टरफाइनल 4: C1 बनाम D2

3 नवंबर, 2024

  • बाउल मैच 5: A3 बनाम B3
  • प्लेट सेमीफाइनल 1: LQ1 बनाम LQ2
  • प्लेट सेमीफाइनल 2: LQ3 बनाम LQ4
  • बाउल मैच 6: C3 बनाम D3
  • सेमीफ़ाइनल 1: WQ1 बनाम WQ2
  • सेमीफाइनल 2: WQ3 बनाम WQ4
  • बाउल फाइनल प्लेट फाइनल
  • कप फाइनल

यह भी पढ़ें:

4 रन बनाकर भी कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करिश्मा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

रोहित और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने रचा कीर्तिमान, मुंबई में 49 साल बाद बना नया इतिहास

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement